24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस का दिल्ली में ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन 25 को

राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 25 जुलाई को दिल्ली में ओबीसी के हक-अधिकार की मांग को लेकर भागीदारी न्याय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.

रांची. राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा 25 जुलाई को दिल्ली में ओबीसी के हक-अधिकार की मांग को लेकर भागीदारी न्याय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन में देशभर से ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे. सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे. समापन कार्यक्रम में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. बुधवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक हुई. इसमें हर राज्य से ओबीसी वर्ग के चुनिंदा नेता शामिल हुए. कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में झारखंड से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, एआइसीसी की सचिव व पूर्व विधायक अंबा प्रसाद शामिल हुईं. इस बैठक में ओबीसी के मुद्दों पर भावी कार्य योजना पर चर्चा हुई. पिछड़ा वर्ग में पार्टी की पैठ बढ़ाने को लेकर रणनीति बनी. इसके साथ ही निजी और आउटसोर्सिंग कंपनियों में आरक्षण को लेकर भी चर्चा हुई. झारखंड से पहुंचे नेताओं ने राज्य के मुद्दे उठाये. कांग्रेस विधायक दल नेता श्री यादव ने कहा कि अनुबंध पर नियुक्त कर्मचारियों के आरक्षण की मांग रखी. जाति जनगणना केवल आंकड़ा नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र का नैतिक दायित्व है. 50 प्रतिशत की दीवार खत्म हो. एआइसीसी सचिव अंबा प्रसाद ने कहा कि पिछड़ी जाति के नेताओं को नेतृत्वकर्ता के रूप में खत्म करने की साजिश होती है. आगे बढ़ने नहीं दिया जाता है. हर जगह खिलाफ में लॉबिंग होती है. पूरा सिस्टम उसके खिलाफ लग जाता है. उन्होंने झारखंड के सात जिलों में ओबीसी को शून्य आरक्षण दिये जाने का मामला भी रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel