रांची. सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने सीसीएल ऑफिसर्स बेनवॉलेंट सोसाइटी के तहत स्व पुष्पराज प्रिय (पूर्व मुख्य प्रबंधक, खनन) की पत्नी मनीषा किरण को 4.5 लाख का चेक प्रदान किया. पुष्पराज एससीसीएल के हसदेव क्षेत्र में कार्यरत थे. उनका देहांत विगत वर्ष 26 नवंबर को हो गया था. इस अवसर पर सीसीएल ओबीएस के उपाध्यक्ष राजीव रंजन शर्मा सहित कार्य समिति सदस्य दीपक दुबे, हिमालय तथा सीसीएल ओबीएस के विनय कुमार शंकर, सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं अन्य उपस्थित थे.
सीसीएल ने सोदाग में लगाया एनीमिया जांच शिविर
रांची. सीसीएल के जन आरोग्य केंद्र ने सोदाग गांव में एनीमिया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 102 लोगों की निःशुल्क जांच की. विशेषकर हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन आदि की जांच की गयी. शिविर में डॉ रत्नेश जैन, डॉ प्रीति तिग्गा, डॉ दीपाली, डॉ आसीमा, डॉ शिल्पी झा, डॉ वीणा सिंह, डॉ बेंजामिन, डॉ सिंपी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है