अनगड़ा.
गोंदलीपोखर साप्ताहिक बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने व रांची-मुरी मुख्य सड़क पर लगनेवाले बाजार को अन्यत्र व्यवस्थित करने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थल निरीक्षण किया. बताया गया कि गोंदलीपोखर बाजार के 1.14 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण कर दर्जनों दुकानें व शेड बना लिये गये हैं. जिसके कारण सब्जी बाजार बीच सड़क पर लगाया जाता है. सड़क पर बाजार लगने से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. विगत 28 सितंबर 2024 को प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण कर बनाये गये दर्जनों दुकानें तोड़ी थी. लोगों के विरोध के कारण अभियान रोकना पड़ा था. प्रशासन ने जहां दुकानें तोड़ी थी, वहां पुनः अतिक्रमण कर लिया गया है. उप विकास आयुक्त ने क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया है. सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, अनगड़ा सीओ राजू कमल व थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दो दिनों का समय दिया गया है. लोगों से अपील की गयी है कि दो दिनों के अंदर बाजार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दें. अन्यथा प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक रविवार व गुरुवार को गोंदलीपोखर में साप्ताहिक बाजार लगता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है