रांची. नाग पंचमी पर मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना हुई. पहाड़ी मंदिर में 20 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक कर नाग देवता मंदिर में पूजा-अर्चना की. दूध, लावा सहित अन्य प्रसाद अर्पित किया. नाग देवता मंदिर में पाहन राजाओं की ओर से भी विशेष पूजा अर्चना की गयी. मंदिर के मुख्य द्वार पर कई सपेरा पहुंचे थे. नागों के दर्शन व पूजा भक्तों ने की और आशीर्वाद लिया. इसके अलावा काफी संख्या में भक्तों ने राजधानी के विभिन्न मंदिरों व शिवालयों में पूजा अर्चना कर नाग देवता से सबकी मंगल कामना के लिए प्रार्थना की. कई लोगों ने घरों में कई लोगों ने विभिन्न मंदिरों में रुद्राभिषेक कराया. वहीं, तांबा, चांदी सहित अन्य धातुओं के बने नाग देवता का दान भी किया. कुछ लोगों ने घर के मुख्य द्वार व अन्य जगहों पर गोबर सहित अन्य चीजों से नाग देवता की चित्र उकेर कर पूजा-अर्चना की. घरों में विशेष मीठे व्यंजन तैयार कर अर्पित किया और प्रसाद स्वरूप वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है