सिल्ली. थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराहातू तेंतला मार्ग के तेतला पुल के समीप रविवार शाम एक किसान से ट्रैक्टर चालक द्वारा मारपीट की घटना सामने आयी है. इस घटना के बाद पुलिस ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है. जानकारी के अनुसार पतराहातू गांव निवासी किसान रामप्रवेश पातर मुंडा रविवार की शाम करीब 5 बजे अपने खेत से घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक ट्रैक्टर नदी किनारे बालू घाट से बालू उठाव के लिए जा रहा था. रामप्रवेश ने ट्रैक्टर चालक को रोका और खेत में नुकसान पहुंचने की बात कहते हुए कुछ दिनों तक उनसे बालू उठाव बंद करने का आग्रह किया. इसी बात पर ट्रैक्टर चालक भड़क गया और किसान से कहा-सुनी हो गयी. बात बिगड़ने के बाद मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में रामप्रवेश गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी घायल ने परिजनों और ग्रामीणों को दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे गये. इसकी सूचना सिल्ली थाना को भी मिल गयी. थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस ने तीन ट्रैक्टर को जब्त कर थाना में खड़ा कर दिया. घायल किसान का इलाज सिल्ली अस्पताल में कराया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीण एवं महिलाएं रात में थाना पहुंच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है