27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेतलसूद डैम का एक रेडियल गेट खोला

लगातार हो रही बारिश से जोन्हा व हुंडरू फॉल पूरे शबाब पर है.

अनगड़ा.

लगातार हो रही बारिश से जोन्हा व हुंडरू फॉल पूरे शबाब पर है. प्रपात से पानी शोर करते हुए नीचे गिर रहा है. तेज धार की आवाज काफी दूर से ही सुनायी दे रही है. इधर गेतलसूद डैम के जलस्तर में विगत 48 घंटे में सात फीट की बढ़ोतरी हुई है. डैम का जलस्तर 1929 आरएल फीट पहुंचने पर गुरुवार की शाम उसके रेडियल गेट संख्या चार को छह इंच खोलकर पानी बहाया जा रहा है. वैसे डैम की क्षमता 1936 आरएल फीट है. इससे पूर्व दिन से ही भारी बारिश को देखते हुए जल पथ प्रमंडल रांची ने अलर्ट जारी किया था. लोगों से डैम के डूब क्षेत्र को खाली करने, वहां आवागमन नहीं करने, स्वर्णरेखा नदी के बहाव वाले क्षेत्र में जाने से बचने को कहा था. गेट खोले जाने से पहले सायरन बजा कर लोगों को सतर्क किया गया. सहायक अभियंता जॉन बोदरा ने बताया कि गेतलसूद डैम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. पानी के लगातार आवक को देखते हुए एक रेडियल गेट खोला गया है. स्थिति के अनुसार आगे भी गेट खोले जा सकते हैं. इधर ग्रामीणों ने बताया कि गेतलसूद डैम में जून माह में पहली बार पानी निकासी के लिए रेडियल गेट खोला गया है. इससे पहले अत्यधिक गर्मी पड़ने पर स्वर्णरेखा नदी को जिंदा रखने के लिए कभी-कभी जून में डैम का गेट खोला गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel