23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HEC News : एचइसी : सप्लाई कर्मियों की आंदोलन का असर, महज 30 से 35 प्रतिशत हो रहा उत्पादन

एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे सप्लाई कर्मियों का आंदोलन 34वें दिन रविवार को भी जारी है. एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के दिलीप सिंह ने कहा कि आंदोलन के कारण उत्पादन महज 30 से 35 प्रतिशत ही हो रहा है.

रांची. एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे सप्लाई कर्मियों का आंदोलन 34वें दिन रविवार को भी जारी है. इस आंदोलन के कारण एचइसी में उत्पादन सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं. एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के दिलीप सिंह ने कहा कि आंदोलन के कारण उत्पादन महज 30 से 35 प्रतिशत ही हो रहा है.

तकनीकी कर्मियों की संख्या 400 से अधिक

श्री सिंह ने कहा : सप्लाई के तहत कार्यरत तकनीकी कर्मियों की संख्या 400 से अधिक है, इसमें 70 से 80 कर्मी ही कार्य कर रहे हैं. वहीं, एचइसी मुख्यालय, तीनों प्लांट, जिसमें एफएफपी एडमिन बिल्डिंग व प्लांट, एचएमबीपी एडमिन बिल्डिंग व प्लांट, एचएमटीपी एडमिन बिल्डिंग व प्लांट में साफ-सफाई पूरी तरह ठप है. वहीं, कार्यालय में कार्य करनेवाले कंप्यूटर ऑपरेटर, एचइसी आवासीय परिसर में सुरक्षा को लेकर तैनात सिक्यूरिटी गार्ड का कार्य पूरी तरह से ठप है. कॉलोनी व प्लांटों में मेंटेनेंस का कार्य, स्वीपर का कार्य ठप पड़ा हुआ है. समिति की ओर से कहा गया कि एचइसी में 1400 सप्लाई कर्मी हैं. वहीं स्थायी कर्मियों की संख्या लगभग एक हजार है. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन की हठधर्मिता इसी तरह जारी रही, तो सप्लाई कर्मी उग्र आंदोलन करेंगे.

सप्लाई कर्मियों में आंदोलन तेज करने पर हुई चर्चा

एचइसी सप्लाई कर्मियों की बैठक रविवार को धुर्वा गोलचक्कर के समीप हुई. समिति के मनोज पाठक ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि आनेवाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जायेगा. एक ओर प्रबंधन कह रहा है सप्लाई कर्मी उत्पादन के रीढ़ हैं, दूसरी ओर एक माह से अधिक आंदोलन होने के बावजूद प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी के अधीन करना चाहती है. उन्होंने सभी सप्लाई कर्मियों को एकजुट होकर आंदोलन तेज करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel