27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची स्टेशन पर आरपीएफ का ‘ऑपरेशन नार्कोस’, मौर्य एक्सप्रेस के यात्री से 6 पैकेट गांजा जब्त

Operation Narcos in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. इसे ‘ऑपरेशन नार्कोस’ नाम दिया गया है. ऑपरेशन नार्कोस के तहत मौर्य एक्सप्रेस से संबलपुर से गांजे की खेप लेकर आ रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक बिहार का रहने वाला है. ओडिशा से आया था और पटना जाने की फिराक में था.

Operation Narcos in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को पिट्ठू बैग के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से 6 पैकेट गांजा बरामद हुआ है. यह शख्स मौर्य एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था. वह ओडिशा के संबलपुर से गांजा खरीदकर उसे पटना ले जाने की फिराक में था. रांची स्टेशन पर 15027 मौर्य एक्सप्रेस के इस संदिग्ध यात्री को प्लेटफॉर्म नंबर 1A पर देखा.

भारी पिट्ठू बैग के साथ रांची स्टेशन पर दिखा संदिग्ध

शाम में चलाये गये ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के दौरान आरपीएफ के जवानों ने इस शख्स को प्लेटफॉर्म पर भारी पिट्ठू बैग के साथ बैठा देखा. जवानों ने उससे पूछताछ शुरू की, तो वह भागने लगा. उसने अपना पिट्ठू बैग वहीं छोड़ दिया. आरपीएफ के जवानों ने भाग रहे इस संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे ट्रैक पक पकड़ लिया. फिर वहीं लाकर उससे पूछताछ शुरू की.

बिहार के फतेहपुर का रहने वाला है गांजा तस्कर

पूछताछ में इस व्यक्ति ने अपना नाम भूपेश कुमार, उम्र 37 वर्ष, पिता का नाम – ललन सिंह, निवासी – फतेहपुर, थाना – राघोपुर, जिला – वैशाली, बिहार बताया. भूपेश ने स्वीकार किया कि उसके बैग में गांजा है, जिसे भूरे रंग की प्लास्टिक में लपेटकर रखा गया है. तत्काल इसकी सूचना ASC/RPF रांची को दी गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Operation Narcos: भूपेश के बैग से मिले गांजा के 6 पैकेट

उनके निर्देश के आधार पर भूपेश कुमार की व्यक्तिगत तलाशी ली गयी. उसकी बैग की भी जांच की गयी. बैग से कुल 6 पैकेट गांजा बरामद हुए, जिन्हें A1 से A6 तक चिह्नित किया गया. डीडी किट से परीक्षण में बरामद पैकेट में गांजा होने की पुष्टि हुई. इस संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका.

गांजे के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को जीआरपी को सौंपा

पूछताछ में उसने बताया कि गांजा उसने संबलपुर से खरीदा था. 15027 मौर्य एक्सप्रेस से रांची आया था और उसकी पटना जाने की योजना थी. सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरपीएफ ने बरामद गांजे के पैकेट और आरोपी भूपेश कुमार को जीआरपी रांची के सुपुर्द कर दिया गया. जीआरपी रांची अब आगे की कार्रवाई करेगी.

कमांडेंट के निर्देश पर चला ‘ऑपरेशन नार्कोस’

बुधवार 30 जुलाई 2025 को कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर तथा पोस्ट कमांडर रांची के नेतृत्व में रांची रेलवे स्टेशन पर ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस अभियान में आइपीएफ शिशुपाल कुमार, एसआइ सूरज पांडेय, रंजीत कुमार, हेड कांस्टेबल सिकंदर गोप, सीटी अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल आरके सिंह (फ्लाइंग टीम) शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

Kal Ka Mausam: रांची से गुजर रहा मानसून ट्रफ, बंगाल में चक्रवात, झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देवघर और रांची में रहेंगी, कल आइआइटी-आइएसएम धनबाद जायेंगी

PHOTOS: मत्स्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा झारखंड, 4.10 लाख मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य

रांची से 10 लाख रुपये फिरौती के लिए छात्रा का अपहरण, रामगढ़ के कुजू से बरामद, पांच गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel