प्रतिनिधि, नामकुम.
अंचल कार्यालय से भूमि हस्तांतरण की नोटिस मिलने के बाद हुआंगहातू के ग्रामीण गोलबंद हो गये. ग्रामीणों ने जमीन हस्तांतरण का विरोध करते हुए मंगलवार को विशेष ग्रामसभा की. ग्रामसभा में सर्वसम्मति से किसी भी हाल में चयनित भूमि नहीं देने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने प्रखंड के हुआंगहातू गांव का दौरा कर गांव में स्थित पहाड़ को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने का फैसला लिया था. जिसे लेकर अंचल कार्यालय के द्वारा ग्रामीणों को नोटिस दिया गया है. उक्त भूमि जिसका खाता संख्या 151, प्लॉट संख्या 151, 1756 रकबा 1.58 एकड़ है. भूमि पर आदिवासी समुदाय का धार्मिक स्थल है. हतना दा बुरु नाम से प्रसिद्ध इस पहाड़ पर प्रत्येक वर्ष बुरु जतरा लगता है. पहाड़ गांव के मवेशियों का एकमात्र चारागाह स्थल है. आसपास के ग्रामीणों के वनोत्पाद व जीवन-यापन का साधन है. इसे लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मिलकर विरोध जताते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा है. मौके पर प्रकाश घुरनी, डिम्बा मुंडा, अमर सिंह पाहन, हिरदा मुंड़ा, रतनलाल सिंह, विजय घुरनी, सुखाराम मुंड़ा, मुचीराय पाहन, इंद्र पाहन आदि उपस्थित थे.नोटिस मिलते ही हुआंगहातू के ग्रामीण गोलंबद, सीओ को सौंपा ज्ञापनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है