23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : कर्मियों ने आउटसोर्सिंग एजेंसी के कार्यालय का किया घेराव

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बुधवार को आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय का घेराव किया.

रांची.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बुधवार को आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय का घेराव किया. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो नेतृत्व में पदयात्रा करते हुए सभी कर्मी फ्रंटलाइन एनसीआर बिजनेस सॉल्यूशन कंपनी के कार्यालय पहुंचे. यहां घंटों कार्यालय का घेराव किया गया. देर शाम कंपनी के महाप्रबंधक अश्विनी सिंह, एचआर आइसा परवीन व एरिया मैनेजर आशुतोष रंजन ने कर्मियों के साथ वार्ता की. वार्ता में हर माह की पांच तारीख तक पेमेंट स्लिप ई-मेल या वाट्सऐप पर भेजने पर सहमति बनी. वहीं, एजेंसी के अंतर्गत कार्यरत सुरक्षा प्रहरी, माली, सफाई कर्मियों को एसओपी उपलब्ध कराया जायेगा. गिरिडीह जिला के कर्मियों को एक माह का वेतन भुगतान किया गया. अगले 20 दिनों के अंदर सारा बकाया भुगतान कर दिया जायेगा. कर्मियों को हर माह की पांच या सात तारीख तक वेतन मिलेगा. घेराव कार्यक्रम में गौतम महतो, प्रदीप उरांव, जागेश्वर महतो, बसंती देवी, बिहारी हेंब्रम, अरविंद कुमार, वर्षा देवी, लालेश्वर महतो, ललिता कुमारी आदि शामिल हुए.

सेविका-सहायिका ने स्थायीकरण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

रांची.

झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी सभा के बैनर तले राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में जयपाल सिंह स्टेडियम से रैली निकाली गयी. रैली राजभवन के समक्ष पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. इस दौरान राज्य सरकार से सेविका-सहायिका के स्थायीकरण, वेतनमान लागू करने व पेंशन योजना से सभी को जोड़ने की मांग की गयी. इस दौरान महामंत्री सुंदरी तिर्की ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जाता है, तो हमलोग संसद का भी घेराव करने को बाध्य होंगे. कार्यक्रम में उमेरा खातून, सूर्यमुखी उरांव, रीना देवी, चंचला भोक्ता, सरोज तिर्की, सरिता, बसंती देवी सहित सैकड़ों सेविका-सहायिका उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel