पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल के आसपास के ग्रामीण इलाकों में बारिश थमने के साथ ही धान रोपनी शुरू हो गयी है. बिलारी, कारो व कल्याणपुर में किसान अपने आधे खेतों में बिचड़े रोप चुके हैं. वहीं, बचरा बस्ती, होसिर, राय, पुरानी राय, डुंडू, बमने, किचटो, पड़रियाटांड़, बेंती, हफुआ, बुंडू आदि गांवों में किसान खेतों को रोपनी लायक बना रहे हैं. ट्रैक्टर या बैलों की सहायता से खेतों में कीचड़ कर रहे हैं. इन गांवों में भी रोपनी का कार्य शुरू हो गया है. कृषक सपरिवार खेती कार्य में जुटे हैं. स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो गयी है. वे भी खेती कार्य में अपने परिवार का सहयोग कर रहे हैं. खेती की वजह से ठेका मजदूर काम पर नहीं आ रहे हैं. कई सीसीएलकर्मी भी छुट्टी लेकर कृषि कार्य के लिए गांव चले गये हैं. किसानों को थोड़ी कसक है कि लगातार बारिश की वजह से वे मकई की खेती नहीं कर सके. लेकिन वे अच्छी बारिश से आश्वस्त हैं कि इसकी भरपाई वे मड़ुआ पैदा कर करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है