23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेल समेत झारखंड के सभी 24 जिले अलर्ट, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रेल समेत झारखंड के सभी 24 जिलों को अलर्ट किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय और एटीएस ने अलर्ट किया है. इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर तनाव फैलानेवाले की गतिविधि पर नजर रखें. सांप्रदायिक तनाव फैलानेवाले को भी चिह्नित करें. सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.

Pahalgam Terror Attack: रांची, अमन तिवारी-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विशेष प्रशासनिक सतर्कता के मद्देनजर रेल सहित झारखंड के सभी 24 जिलों को अलर्ट किया गया है. यह अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार रिपोर्ट और निर्देश पर पुलिस मुख्यालय और एटीएस ने किया है. सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट के माध्यम से बताया है कि 22 अप्रैल की आतंकी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. ऐसे में इससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो सकता है. इसलिए इनसे निबटने के लिए कई बिंदुओं पर केंद्रीय एजेंसी की ओर से सुरक्षा को लेकर राज्य पुलिस को निर्देश भी दिए गए हैं.

सोशल मीडिया पर तनाव फैलानेवाले की गतिविधि पर रखें नजर


रिपोर्ट के जरिए राज्य की पुलिस को बताया गया है कि सोशल मीडिया पर तनाव फैलाने वाले की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं. घटना को लेकर किसी तरह के विरोध-प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बल की तैनाती को लेकर भी पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. राज्य के वैसे इलाके जो सांप्रदायिक तनाव और सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील हैं, उन इलाके को चिह्नित कर वहां पुलिस बल की तैनाती की जाए.

ये भी पढे़ं: Video: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ATS का झारखंड में बड़ा एक्शन, पति-पत्नी समेत 4 अरेस्ट, कई से पूछताछ

सांप्रदायिक तनाव फैलानेवाले को करें चिह्नित


झारखंड में रेडिकल विचारधारा और इससे जुड़े एजेंट की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए. महत्वपूर्ण नेताओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाए. सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले को चिह्नित कर इनके बारे में सूचना एकत्र की जाए. इसके अलावा मामले में तनाव फैलाने व अफवाह उड़ाने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए. केंद्रीय एजेंसी द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त बातों को लेकर झारखंड के अलावा अन्य राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है.

ये भी पढे़ं: Video: विदेश दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, खनन क्षेत्र में निवेश का दिया न्योता

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel