23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : पलामू किला का जीर्णोद्धार और टाइगर सफारी का निर्माण 2027 तक पूरा करें

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर व पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश.

रांची. पलामू किला के संरक्षण, जीर्णोद्धार व बेतला क्षेत्र में टाइगर सफारी के निर्माण को लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बैठक की. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने अधिकारियों से कहा कि पलामू किला और पलामू टाइगर प्रोजेक्ट झारखंड का ड्रीम प्रोजेक्ट है. दोनों ही योजनाओं को 2027 तक पूरा करें.

अधिकारियों ने मंत्री को दी जानकारी

इससे पहले अधिकारियों ने दोनों मंत्री को बताया कि राजा मेदिनी राय द्वारा निर्मित पलामू का नया एवं पुराना किला को पुरातात्विक धरोहर की मान्यता प्रदान कर उसका संरक्षण व विकास कार्य किया जायेगा. इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करायी जायेगी. पलामू किला के संरक्षण व जीर्णोद्धार पर लगभग 40 से 50 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनायी जायेगी. मंत्रियों को जानकारी दी गयी कि बेतला के पास टाइगर सफारी के निर्माण की योजना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सहमति प्राप्त कर ली गयी है. पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत बेतला के पास टाइगर सफारी के लिए 300 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. सफारी के निर्माण पर लगभग 215 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बैठक में वन सचिव अबु बकर सिद्दीकी, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, संस्कृति निदेशक आसिफ एकराम, वन निगम के एमडी वाइके दास व पलामू व्याघ्र परियोजना के निदेशक एसआर नाटेश उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel