रांची.
झारखंड सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) संघर्ष मोर्चा का सोमवार से प्रस्तावित विधानसभा घेराव स्थगित हो गया है. मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर चार से सात अगस्त तक विधानसभा घेराव की घोषणा की थी. मोर्चा के विनोद तिवारी ने बताया कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत खराब होने के कारण आंदोलन फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. मोर्चा ने सात अगस्त के बाद का आंदोलन पूर्व के निर्णय के अनुसार जारी रखने का निर्णय लिया है. पारा शिक्षक पांच सितंबर से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. उन्होंने बताया कि मोर्चा के पदाधिकारी चार से सात अगस्त तक विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री व विधायक से मिलकर उन्हें अपनी मांगों से अवगत करायेंगे.वित्त रहित संघर्ष मोर्चा का विधानसभा के समक्ष धरना कल
रांची.
वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा अपनी मांगों को लेकर पांच अगस्त को विधानसभा के समक्ष धरना देगा. इसको लेकर रविवार को मोर्चा की बैठक हुई. मोर्चा अनुदान राशि में 75 फीसदी की बढ़ोतरी की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग कर रहा है. मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने बताया कि 12 फीसदी बकाया अनुदान राशि भी शिक्षण संस्थानों को अब तक नहीं दिया गया है. बैठक में कुंदन कुमार सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, गणेश महतो, मनीष कुमार, देवनाथ सिंह, चंद्रेश्वर पाठक, मनोज तिर्की, अरविंद सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है