23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : समान काम के लिए समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर पारा शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव

झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया निर्णय. मांगें पूरी नहीं हुईं, तो पांच सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का करेंगे घेराव.

रांची.

राज्य के सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) समान काम के लिए समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे. यह निर्णय रविवार को झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक में लिया गया. बैठक मोरहाबादी मैदान में हुई. इसमें राज्य भर के लगभग 500 शिक्षक शामिल हुए.

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. ऐसे में आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है.

19 व 20 जुलाई को विधायकों को मांग पत्र सौंपेंगे

शिक्षक अपनी मांगों को लेकर 19 व 20 जुलाई को राज्य के सभी विधायक को मांग पत्र सौंपेंगे. इसके बाद आगामी विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे. इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो शिक्षक पांच सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. इसके बाद राज्य के स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को राज्यभर के शिक्षक मोरहाबादी मैदान में जमा होंगे. शिक्षक स्थापना दिवस कार्यक्रम का विरोध करेंगे. बैठक में मोर्चा की राज्य कमेटी के सदस्य विनोद बिहारी महतो, विनोद तिवारी, संजय दुबे, ऋषिकेश पाठक, दिलशाद अंसारी, सिंटू सिंह, विकास कुमार, सुमन कुमार नरोत्तम सिंह मुंडा भागवत तिवारी, सुनील पांडेय समेत अन्य लोग शामिल थे.

मोर्चा की मुख्य मांगें

पारा शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन मिले

राज्य में बर्खास्त 2000 पारा शिक्षकों की सेवा वापसी होअनुकंपा पर नियुक्ति की लंबित प्रक्रिया पूरी की जाये

सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा 65 वर्ष की जाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel