रांची. रांची के आयुष स्वप्निल मोरसा तिग्गा ने अपने पहले प्रयास में ही नेट पास किया. उसे पीएचडी में एडमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है. आयुष अभी पोस्ट ग्रेजुएट (थर्ड सेमेस्टर) में है. आयुष के पिता डॉ अनुज कुमार तिग्गा संत पॉल्स कॉलेज रांची के प्राचार्य हैं. मां अनुपमा वंदना तिग्गा गृहिणी हैं.
यूजीसी नेट में देश भर में मनीषा को 518वां स्थान
रांची. मनीषा पल्लवी चौहान को यूजीसी नेट जून 2025 में मैनेजमेंट विषय में 97.73 परसेंटाइल मिला है. पिता मनबोध सिंह चौहान व माता पूनम सिंह चौहान की पुत्री मनीषा वर्तमान में इक्फाइ विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. इन्हें देश भर में 518वां स्थान मिला है.इंटरनेशनल लाइब्रेरी में इंटर स्कूल एलोक्यूशन प्रतियोगिता
रांची. इंटरनेशनल लाइब्रेरी एंड कल्चरल सेंटर में इंटर स्कूल एलोक्यूशन प्रतियोगिता हुई. छठी से आठवीं के बच्चों ने काव्य और गद्य में रुडयार्ड किपलिंग की इफ, हेनरी वार्ड्सवर्थ लॉन्गफेलो की साम ऑफ लाइफ, वॉल्ट व्हिटमैन की ओ कैप्टन माइ कैप्टन और समकालीन विषयों पर ए प्लेफुल रेनी डे जैसी स्व-रचित रचनाएं पेश की. जज के तौर पर प्रकृति सिंह, डॉ मनीषा बुधिया और रेखा मिश्रा रही. पहला पुरस्कार डीएवी कपिलदेव के अभिनव, दूसरा पुरस्कार एसएस ब्रिजफोर्ड की प्रिशा सिंह और तृतीय पुरस्कार ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना की भव्या कुमारी को मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है