रातू.
रातू में बाइकर्स गैंग ने आतंक मचा रखा है. उनके स्टंट से एनएच-75 में चलनेवाले राहगीर परेशान हैं. सोमवार को लगभग आधा दर्जन बाइकर्स ने रातू चट्टी में स्टंट किया. स्टंट करनेवाले युवक 20 से 25 वर्ष के हैं. लोगों की माने तो ये सभी नशे में धुत रहते हैं और अचानक तेजी से कहीं भी बाइक से स्टंट करने लगते हैं. इनके स्टंट से कभी भी कोई बड़ी हादसा हो सकता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इन बाइकों में नंबर प्लेट भी नहीं है. रातू थाना पुलिस ने कई बार उनके विरुद्ध अभियान भी चलाया है. कई बार इनके धर-पकड़ के लिए पुलिस ने अभियान चलाया, लेकिन ये पुलिस को चकमा देकर भाग निकलते हैं.कहीं दिखे तो सूचना दें : थाना प्रभारी :
थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने कहा कि मुझे भी इन बाइकर्स के स्टंट की सूचना मिली है. कई बार चेकिंग अभियान भी चलाया गया है. लेकिन पकड़ में नहीं आये हैं. यदि ये बाइकर्स कहीं स्टंट करते दिखें तो इसकी सूचना थाना में दे. कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है