रातू.
प्रकृति पर्व सरहुल गीत, संगीत व नृत्य के साथ हर्षोल्लास मनाया गया. रातू में सरहुल की शोभायात्रा बड़काटोली अखाड़ा से निकाली गयी. जहां से मांदर की थाप पर सभी उम्र व वर्ग के लोग नाचते-गाते एसबीएल गेट स्थित सरना स्थल पहुंचे. वहां पुजारी सुरेश पाहन ने विधिवत मां सरना की पूजा की व समाज कल्याण के साथ-साथ अच्छी बारिश की कामना की. इसके बाद शोभायात्रा में शामिल लोग नाचते-गाते काठीटांड़ चौक पहुंचे, जहां आदित्य तिर्की के नेतृत्व में सभी का स्वागत किया गया. शोभायात्रा में शामिल दर्जनों गांवों के आदिवासी महिला-पुरुष व युवक-युवतियां प्रकृति की अनुपम छटा बिखेरती आकर्षक झांकी के साथ झखराटांड़ स्थित मुख्य सरना स्थल पहुंचे. जहां शोभायात्रा का विसर्जन किया गया. शोभायात्रा में पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय नाथ शाहदेव, यशस्विनी सहाय, डाॅ लक्ष्मण उरांव, सरहुल पूजा समिति के अध्यक्ष अमर उरांव, हुसे उरांव, देविया उरांव, बुद्धदेव उरांव, सीमा देवी, तुलसी उरांव, चन्दर उरांव, विमल उरांव, गोयंदा उरांव, शंकर उरांव, नारायण उरांव, सुनील उरांव समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. दूसरी ओर सिमलिया के जमडीया मैदान में सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां विधायक नवीन जायसवाल ने सरना मां की आराधना की. समारोह में प्रमुख संगीता देवी, फूलमनी देवी, संजय उरांव, आसीन उरांव, मुकेश भगत, अनिल लोहार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है