: इडी ने न्यायालय में याचिका दायर डीम्ड सैंक्शन का किया अनुरोध रांची . ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर कमीशन घोटाला और मनी लाॅउंड्रिंग से जुड़े मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, पूर्व मंत्री के तत्कालीन ओएसडी संजीव लाल और तत्कालीन इंजीनियर वीरेंद्र राम के खिलाफ इडी को मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं मिली. इसलिए मामले में इडी की ओर से पीएमएलए के स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर कर इस बात की जानकारी कोर्ट को दी गयी है. इसके साथ ही मामले में जवाब नहीं मिलने को ही (डीम्ड सैंक्शन) मुकदमा चलाने की अनुमति मानने का अनुरोध इडी ने कोर्ट से किया है. जानकारी के अनुसार, इडी द्वारा पूर्व में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी गयी थी. इसके लिये इडी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्राचार भी किया गया था, लेकिन मामले में 120 दिन पूरा होने के बाद भी मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं मिली. जिसके बाद इडी ने कानूनी प्रावधानों के तहत उक्त प्रक्रिया शुरू की है. उल्लेखनीय है कि इस मामले में इडी द्वारा पूर्व में जांच पूरी कर आलमगीर आलम सहित अन्य लोगों के खिलाफ न्यायालय में आरोपपत्र समर्पित किया जा चुका है. इडी ने जांच में पाया था कि टेंडर में तीन प्रतिशत कमीशन के रूप में वसूले जाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है