24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PESA Act: बाइसी प्रथा के बिना कुड़मियों के लिए काला कानून साबित होगा पेसा एक्ट, परिचर्चा में बोले शीतल ओहदार

PESA Act: पेसा एक्ट को लेकर रविवार को पुराना विधानसभा सभागार में परिचर्चा का आयोजन किया गया. टोटेमिक कुड़मी/कुरमी विकास मोर्चा के बैनर तले आयोजित परिचर्चा में शीतल ओहदार ने कहा कि पेसा एक्ट बाइसी प्रथा को जोड़े बिना कुड़मियों के लिए काला कानून साबित होगा. इस मौके पर सरकार द्वारा ड्राफ्ट किए गए पेसा एक्ट की प्रतिलिपि सभी को बांटी गयी.

PESA Act: रांची-टोटेमिक कुड़मी/कुरमी विकास मोर्चा के बैनर तले पेसा एक्ट को लेकर परिचर्चा का आयोजन पुराना विधानसभा सभागार में किया गया. इसमें कुड़मी/कुरमी समाज के अगुआ शीतल ओहदार, जैक के पूर्व अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी, रजिस्ट्रार डॉ मुकुंद चंद मेहता, अधिवक्ता षष्ठी रंजन महतो सहित दर्जनों अधिवक्ता और प्रोफेसर ने परिचर्चा में अपनी बातें रखीं. शीतल ओहदार ने कहा कि कुड़मी पेसा एक्ट का समर्थन करता है, लेकिन कुड़मी की रूढ़ी परंपरा ‘बाइसी प्रथा’ को इसमें शामिल किया जाए. यदि हमारी रूढ़ी परंपरा को जोड़े बिना यह कानून लागू किया गया तो झारखंड में अनुसूचित क्षेत्र में निवास करने वाले कुड़मी के लिए यह काला कानून साबित होगा.

31 सदस्यीय टीम का गठन


सरकार द्वारा ड्राफ्ट किए गए पेसा एक्ट की प्रतिलिपि सभी को बांटी गयी. इसके साथ ही इस कानून की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय टीम बनायी गयी. टीम इसको लेकर राज्यपाल, पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और मुख्यमंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंपेगी.

ये भी पढ़ें: भगवान शिव के अनोखे भक्त, सावन पूर्णिमा को 35 फीट ऊंचे खूंटे पर खड़े होकर करते हैं आराधना, कौन हैं खूंटा बाबा?

परिचर्चा में ये हुए शामिल


परिचर्चा में सखीचंद महतो, सुषमा महतो, सपन कुमार महतो, थानेश्वर महतो, राजेंद्र महतो, संजय लाल महतो, मुरलीधर महतो, जयंती देवी, रघुनाथ महतो, कुमार ऋषि, संदीप महतो, मिथलेश महतो, राजकुमार महतो, रूपलाल महतो, प्रदीप महतो, किरण महतो, सोमा महतो, अनिल महतो, रविता देवी, ललित मोहन महतो, हेमलाल महतो, मदन मोहन आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Triple Test: ‘ट्रिपल टेस्ट में भारी गड़बड़ी’ आजसू पार्टी का गंभीर आरोप, हेमंत सोरेन सरकार से की ये मांग

ये भी पढ़ें: Maha Rudrabhishek: रांची के इस मंदिर में महारुद्राभिषेक, बाबा भोलेनाथ के जयघोष से हुआ शिवमय

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel