22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : पेसा कानून लागू होने से ही जल, जंगल व जमीन सुरक्षित रहेंगे : रघुवर दास

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड वीर योद्धा तिलका मांझी, फूलो-झानो, चांद-भैरव व भगवान बिरसा की धरती है. इनके आंदोलन से अंग्रेजी हुकूमत थर्रा गयी थी.

रांची/ललपनिया.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पेसा कानून लागू होने से ही जल, जंगल व जमीन सुरक्षित रहेंगे और ग्रामसभा मजबूत होगी. आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति भी मजबूत होगी. सरकार पेसा कानून लागू करे, नहीं तो इसको लेकर जन अभियान छेड़ा जायेगा. रघुवर दास टीटीपीएस ललपनिया मैदान में बुधवार को सिदो-कान्हू दिशोम सुसार समिति बोकारो की ओर से आयोजित जन चौपाल को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अमर बाउरी भी शामिल हुए. रघुवर दास ने कहा कि झारखंड वीर योद्धा तिलका मांझी, फूलो-झानो, चांद-भैरव व भगवान बिरसा की धरती है. इनके आंदोलन से अंग्रेजी हुकूमत थर्रा गयी थी. उन्होंने कहा पेसा कानून में एक तिहाई महिलाओं को अधिकार मिलेगा. मेरी सरकार थी, तो दो बार पेसा कानून लागू करने पर बल दिया था. केंद्र सरकार द्वारा झारखंड सरकार को पत्र लिखा गया, पर सत्ता में बैठे कुछ राजनीतिज्ञ नहीं चाहते हैं कि पेसा कानून झारखंड में लागू हो.

राज्य में चल रहा धर्मांतरण का धंधा

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में धर्मांतरण का धंधा चल रहा है. आदिवासियों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. पेसा कानून लागू होने से यह धंधा बंद हो जायेगा. इससे पहले रघुवर दास ने लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में पूजा की. आदिवासी बालिकाओं ने संताली रीति-रिवाज से उनका स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel