24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : जेयूटी में प्लेसमेंट ड्राइव, 130 विद्यार्थी हुए शामिल

कंपनी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा, टेक्निकल इंटरव्यू तथा एचआर राउड इंटरव्यू में सभी विद्यार्थी शामिल हुए.

रांची. झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) में दो दिनों तक प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया. इसमें सुपर स्मेलटर लिमिटेड, आसनसोल कंपनी द्वारा डिप्लोमाधारी मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, मेटालरजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 130 विद्यार्थी शामिल हुए. कंपनी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा, टेक्निकल इंटरव्यू तथा एचआर राउड इंटरव्यू में सभी विद्यार्थी शामिल हुए. कुलपति प्रो डीके सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया. कंपनी द्वारा चयनित विद्यार्थियों का शार्टलिस्ट करने के बाद विवि को सूची उपलब्ध करा दी जायेगी. ड्राइव के अवसर पर कुलसचिव निशांत कुमार, डॉ प्रवीर कुमार, डॉ राम सिंह, कंपनी से आये अमरीश पांडेय, निशता रानी, एसके फिरोज अहमद, रुपेश कुमार, शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

34 केंद्रों पर आज होगी सहायक वन संरक्षक परीक्षा

रांची. जेपीएससी द्वारा सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा 13 जुलाई को रांची के 34 केंद्रों पर होगी. इस परीक्षा में लगभग 16 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. कुल 78 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित हो रही है. सामान्य अध्ययन की परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होगी. आयोग ने पूर्व में 15 जून 2025 को यह परीक्षा लेने का निर्णय लिया था. प्रारंभिक परीक्षा में 150 अंकों के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. इसमें भारतीय इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में 20 प्रश्न, भारत एवं विश्व का भूगोल से 15 प्रश्न, भारतीय राजव्यवस्था एवं भारत का संविधान से 20 प्रश्न, भारती अर्थव्यवस्था से 20 प्रश्न, झारखंड का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति से 30 प्रश्न, राज्य, देश एवं विश्व की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएं से 20 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel