23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी झारखंड के 4 लाख लोगों को देंगे प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात, मिलेंगे इतने रुपए

PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखड के 4 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात देंगे. योजना के आवेदन में कुछ खामियों की वजह से केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ झारखंड के लोगों को नहीं मिल रहा था.

PM Modi Gift| रांची, मनोज लाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के 4 लाख से ज्यादा लोगों को सौगात देने जा रहे हैं. हर लाभुक को केंद्र सरकार की ओर से 1.20 लाख रुपए मिलेंगे. केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत झारखंड के 4 लाख से ज्यादा बेघरों को अपना आशियाना देने जा रही है. ये वैसे लोग हैं, जिन्हें अब तक न तो ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ का लाभ मिला है, न ही झारखंड सरकार की ‘अबुआ आवास योजना’ के तहत आवास का लाभ मिला है. पहले केंद्र सरकार ने राज्य के 1.13 लाख बेघरों को आवास देने की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाकर 4,19,947 कर दिया गया है.

लंबे प्रयास के बाद झारखंड को ‘पीएम आवास योजना’

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को भारत सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना लेने के लिए लंबा प्रयास करना पड़ा. एक समय में राज्य सरकार के पास पेंडिंग आवासों की संख्या काफी अधिक थी. ऐसे में केंद्र सरकार ने आवास देने से मना कर दिया था. सूची में त्रुटियों की वजह से भी आवास के आवंटन रोके गये थे. भारत सरकार से आवास नहीं मिलने की स्थिति में झारखंड सरकार ने ‘अबुआ आवास योजना’ की शुरुआत की थी. झारखंड सरकार की ओर से प्रति आवास 2 लाख रुपए दिये जा रहे हैं. इससे 3 कमरे का आवास बनाया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पीएम आवास के लाभुकों को मिलेंगे 1.20 लाख रुपए

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को मकान का निर्माण करने के लिए 1.20 लाख रुपये दिये जायेंगे. इसमें मजदूरी का कार्य मनरेगा से कराया जायेगा. शौचालय निर्माण भी मनरेगा के कन्वर्जेंस से होना है. इस राशि से 2 कमरे का 269 वर्गफीट का मकान बनाया जाना है. मकान में एक किचन और बरामदा भी होगा.

इसे भी पढ़ें

31 जनवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

हजारीबाग में जंगली हाथियों के झुंड ने किसान को पटककर मार डाला

एक अकाउंट और 94-95 लोगों के नाम से आवेदन, ऐसे हो रहा मंईयां सम्मान के लिए फर्जीवाड़ा

चतरा से कोडरमा जा रही बस बरही में दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत, 7 घायल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel