23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी की रांची को 558 करोड़ की सौगात, नितिन गडकरी रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण, बोले संजय सेठ

PM Modi Gift: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने आज मंगलवार को अरगोड़ा स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी दी कि तीन जुलाई को रातू रोड के ओटीसी ग्राउंड में सुबह 11 बजे रातू रोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण किया जाएगा. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसका लोकार्पण कर रांचीवासियों को बड़ी सौगात देंगे.

PM Modi Gift: रांची-तीन जुलाई को रातू रोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने रांचीवासियों को 558 करोड़ रुपए के एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात दी है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने आज मंगलवार को अरगोड़ा स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि तीन जुलाई को रातू रोड के ओटीसी ग्राउंड में सुबह 11 बजे लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया है. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसका लोकार्पण कर रांचीवासियों को बड़ी सौगात देंगे.

पीएम मोदी और नितिन गडकरी ने सपना किया पूरा-संजय सेठ


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांची में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण एक सपने के पूरा होने जैसा है. रातू रोड सहित रांचीवासियों का यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूरा कर दिया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के पलामू-गढ़वा को नितिन गडकरी की बड़ी सौगात, 3 जुलाई को देंगे 1129 करोड़ की सड़क का तोहफा, बोले MP बीडी राम

558 करोड़ से बना है एलिवेटेड कॉरिडोर


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि अब यह रांचीवासियों की जिम्मेदारी है कि रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर को स्वच्छ और सुंदर बना कर रखें. उन्होंने आग्रह किया कि 558 करोड़ रुपए की लागत से इस कॉरिडोर का निर्माण किया गया है. मौके पर रांची के विधायक सीपी सिंह और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज महतो, सन्नी टोप्पो मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड के हजारीबाग में ACB का बड़ा एक्शन, CHC प्रभारी डॉ सतीश कुमार 3000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

ये भी पढ़ें: समय से आएं ऑफिस, जनता की समस्याओं का करें त्वरित समाधान, कलेक्टरेट का औचक निरीक्षण कर बोले रांची डीसी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel