27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi: पीएम मोदी ने दी सौगात, अब महज 6 घंटे में तय कर सकते हैं रांची से वाराणसी तक का सफर

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीनफील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया. यह एक्सप्रेस वे रांची और वाराणसी के बीच की दूरी को कम कर देगा. इससे अब केवल 6 घंटे में रांची से वाराणसी तक का सफर तय कर सकते हैं.

PM Modi: बिहार में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क अवसंरचना और संपर्क को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें वाराणसी-रांची-कोलकाता (NH-319B) नेशनल हाईवे भी शामिल है, जो झारखंड की राजधानी रांची को वाराणसी से जोड़ेगी. यह नेशनल हाईवे यूपी के वाराणसी से शुरू होगा, जो बिहार के चार और झारखंड के पांच जिलों को कवर करते हुए पश्चिम बंगाल के चार जिलों में प्रवेश करेगा. इसके बाद नेशनल हाईवे-19 से मिल जायेगा.

राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 35000 करोड़ से इस परियोजना कार्य का विकास होगा. इस 6 लेन वाराणासी-रांची-कोलकाता एक्सेस कंट्रोल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश ,बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड को एक सड़क के जरिये जोड़ने के लिए किया जा रहा है. इससे व्यापार और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देंगी. इस प्रोजेक्ट से न केवल रोड कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसानों को होगा लाभ

बताया गया कि वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस वे परियोजना का 22 किमी का हिस्सा यूपी, 159 किमी हिस्सा बिहार, 187 किमी हिस्सा झारखंड और सबसे ज्यादा 242 किमी लंबाई का हिस्सा पश्चिम बंगाल में होगा. इसके लिए कुल 10, 000 करोड़ रुपये खर्च कर जमीन अधिग्रहण किये जाने का अनुमान है, जिससे किसानों को बड़ा आर्थिक लाभ होने की संभावना है.

35000 करोड़ रुपये से होगा निर्माण

इधर, वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए 35000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान लगाया गया है. इसके पहले पैकेज में 994.3 करोड़ रुपये की लागत से 27 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा. जबकि, दूसरे पैकैज में भी 27 किमी सड़क का ही निर्माण होगा, जिसके निर्माण में 851 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.

इसे भी पढ़ें Maiya Samman Yojana: मंईयां योजना को लेकर बड़ा अपडेट, 7 हजार लाभुकों का कटेगा नाम, ये है वजह

झारखंड के इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस वे

वाराणसी-रांची-कोलकाता ग्रीनफील्ड सिक्सलेन एक्सप्रेस वे झारखंड के पांच जिलों से होकर गुजरेगा. इनमें चतरा, हजीराबाग, रामगढ़, पीटरबार और बोकारो शामिल हैं. एक्सप्रेस वे चंदौली स्थित बरहुली गांव से होकर बिहार में प्रवेश करने के बाद कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले से होते हुए झारखंड में प्रवेश करेगा. फिर, बोकारो से होते हुए पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगा. यहां एक्सप्रेस वे बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा और आरामबाग से होकर उलुबेरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 में मिल जायेगा. वर्तमान में कोलकाता से वाराणसी की दूरी लगभग 690 किमी है, जिसकी दूरी तय करने में करीब 12 से 13 घंटे समय लगता है. लेकिन नया एक्सप्रेस वे खुलने से यह सफर महज 6 से 7 घंटे में पूरा हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें 

Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार

Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना में बड़ा घोटाला, 20 फर्जी अल्पसंख्यक आवेदन पकड़े गये

CM Hemant Soren: परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, देखें तस्वीरें

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel