24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में पीएमजीएसवाइ की रफ्तार धीमी, केंद्र ने कहा गति बढ़ायें, गुणवत्ता सुधारें

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंगलवार को राज्यों में चल रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की परफॉर्मेंस रिपोर्ट को देखा.

रांची. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मंगलवार को राज्यों में चल रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की परफॉर्मेंस रिपोर्ट को देखा. परफॉर्मेंस रिव्यू कमेटी की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. इसमें सारे राज्यों की स्थिति पर चर्चा हुई. वहीं झारखंड की प्रगति रिपोर्ट देखने के बाद यहां के अफसरों को प्रगति तेज करने को कहा गया है. केंद्रीय अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सड़क बनाने की जरूरत है. ऐसे में राज्य इस पर तेजी से काम करे. केंद्रीय पदाधिकारियों ने प्रगति तेज करने के साथ ही गुणवत्ता पर भी खास ध्यान देने को कहा है. उन्होंने कहा कि हर हाल में सड़क तय मापदंड के मुताबिक बने. मंगलवार को केंद्रीय पदाधिकारी पीएमजीएसवाइ की परफॉर्मेंस को लेकर दिल्ली में बैठक कर रहे थे. मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव के श्रीनिवासन सहित अन्य मौजूद थे. झारखंड में इस साल पीएमजीएसवाइ के तहत मात्र 151 किमी सड़क बनी है, जबकि लक्ष्य 1500 किमी से अधिक है. इसके साथ ही एक भी बसावट को नहीं जोड़ा जा सका है. लगभग सारे जिलों की प्रगति खराब है. वहीं पिछले साल भी करीब 3100 किमी लक्ष्य की तुलना में झारखंड ने करीब 1600 किमी सड़क निर्माण कराया था. हालांकि, झारखंड ने केंद्र के द्वारा दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध करीब 1700 किमी सड़क निर्माण की बात कही थी.

पुस्तक का विमोचन

वहीं दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 25 वर्षों की उपलब्धियों पर कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया गया. इस दौरान राज्यमंत्री से लेकर केंद्रीय सचिव सहित अन्य राज्यों के अफसर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel