प्रतिनिधि, नामकुम.
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रांची-पुरुलिया रोड चौड़ीकरण का कार्य करा रही कंपनी की लापरवाही से नामकुम-जोरार स्थित पटियादोन जलमग्न हो गया. नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों घरों में पानी घुस गया. वहीं लोग फंस गये. लोग घरों की छत पर खड़े होकर सुरक्षा की गुहार लगाते रहे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चार बच्चों सहित 10 लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रांची-पुरुलिया रोड चौड़ीकरण के क्रम में जोरार सिपही नदी में नये पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए कंपनी ने बीच सड़क में ही निर्माण सामग्री स्टोर किया है. साथ ही पुल निर्माण के लिए नदी के पानी को मिट्टी भरकर रोक दिया है. लगातार बारिश व पानी रोके जाने से नदी का जलस्तर बढ़कर पटियादोन, एक्स आर्मी मैन काॅलोनी तक पहुंच गया. पटियादोन में रह रहे लोग सुबह उठे तो चारों ओर पानी से घिरा पाया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्थायी शेल्टर होम पहुंचाया गया है. निर्माण कंपनी जेसीबी के माध्यम से पानी के अवरोध को हटवाया है. वहीं सड़क चौड़ीकरण के क्रम में सड़क के दोनों ओर ऊंचे नाली निर्माण की वजह से नामकुम से टाटीसिलवे तक कई जगहों पर सड़कें तालाब बनी हुई है. महिलौंग स्थित द्वारिका अस्पताल के इमरजेंसी व निचले इलाकों में बरसात का पानी भर गया. नामकुम स्टेशन के समीप स्थित राधाकृष्ण मंदिर की ओर जानेवाले स्वर्णरेखा नदी पर बने छोटे पुल के उपर से पानी बह रहा है. नदी से सटे घरों में पानी घुस गया है.लापरवाही. पुल निर्माण के लिए नदी के पानी को रोका
जलस्तर बढ़ने से दर्जनों घर जलमग्नB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है