27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालासोर में छात्रा की आत्महत्या मामले में झारखंड में शुरू हुई राजनीति, झामुमो-भाजपा आमने-सामने

Political News: ओडिशा के बालासोर जिले में एक बीएड की छात्रा की आत्महत्या के मुद्दे पर झारखंड की राजनीति गरमा गयी है. झामुमो ने भाजपा पर महिला सुरक्षा की अनदेखी करने का आरोप लगाया, तो झारखंड भाजपा ने भी पलटवार किया. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि झामुमो ‘घिनौनी सेलेक्टिव पॉलिटिक्स’ कर रहा है. भाजपा प्रवक्ता और झामुमो प्रवक्ता ने क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.

Political News: ओडिशा के बालासोर में बीएड की एक छात्रा की आत्महत्या के मामले पर झारखंड में राजनीति गरमा गयी है. झामुमो और भाजपा के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने प्रेस वार्ता करके बीजेपी को ‘बेटी जलाओ पार्टी’ के नाम से संबोधित करने का ऐलान किया, तो इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. भाजपा ने इसे ‘गिद्ध राजनीति’ का जघन्य उदाहरण करार दिया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि झामुमो अब अपनी नैतिकता और संवेदनशीलता दोनों खो चुका है. चुनिंदा घटनाओं पर शर्मनाक ढंग से सियासी रोटियां सेंकने में जुट गया है.

‘घिनौनी सेलेक्टिव पॉलिटिक्स’ पर उतरा झामुमो – अजय साह

अजय साह ने दो टूक कहा कि झामुमो अब ‘घिनौनी सेलेक्टिव पॉलिटिक्स’ पर उतर चुका है, जहां पार्टी की आंखें और ज़ुबान तब बंद रहती है, जब अपराधी उनके गठबंधन से होते हैं, लेकिन जैसे ही भाजपा शासित राज्य में कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है, वे गिद्ध की तरह मौके पर राजनीति करने आ धमकते हैं.

बंगाल की घटनाओं पर कुछ नहीं बोला झामुमो – अजय साह

भाजपा प्रवक्ता ने याद दिलाया कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जब छात्रा से दुष्कर्म के बाद आंदोलित थे, तब झामुमो की पूरी लीडरशिप चुप थी. कोलकाता लॉ कॉलेज में इंडी गठबंधन के छात्र नेता पर गैंगरेप के गंभीर आरोप लगे, तब भी झामुमो ने एक शब्द नहीं बोला. भाजपा नेता ने पूछा, ‘क्या झामुमो के लिए अपराध की गंभीरता अपराधी की पार्टी से तय होती है?’

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा प्रवक्ता बोले- झारखंड को बर्बाद कर चुका है झामुमो

भाजपा प्रवक्ता ने झामुमो की राजनीतिक प्राथमिकताओं पर करारा वार करते हुए कहा कि जो पार्टी झारखंड को बर्बाद कर चुकी है, अब उन राज्यों की घटनाओं पर सियासत कर रही है, जहां उसकी कोई जवाबदेही नहीं है. उन्होंने कहा कि पलामू के शेल्टर होम में नाबालिग लड़की ने खुलेआम आरोप लगाया कि एक अधिकारी उस पर ‘खुश करने’ का दबाव बना रहा था, लेकिन पूरा सरकारी सिस्टम उस अधिकारी को बचाने में जुट गया.

‘लातेहार के स्कूल में यौन शोषण मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई’

लातेहार स्कूल में हुई यौन शोषण की घटना पर भी भाजपा ने सरकार पर जमकर हमला बोला. अजय साह ने कहा कि 3 दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा देने वाली पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. राज्य महिला आयोग का गठन तक नहीं हुआ. सीडब्ल्यूसी जैसी संस्थाएं कागजों पर हैं और महिला थाने सिर्फ नेमप्लेट की शोभा.

ओडिशा की घटना के आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई – अजय

अजय साह ने साफ किया कि भाजपा की सरकार ओडिशा की घटना को लेकर किसी भी आरोपी को नहीं बख्शेगी. सबसे सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने झामुमो को आईना दिखाते हुए कहा कि पहले उस राज्य की जिम्मेदारी निभाएं, जहां की जनता ने उन्हें वोट देकर सत्ता सौंपी है. फिर दूसरों को नसीहत दें.

बीजेपी को अब ‘बेटी जलाओ पार्टी’ कहकर संबोधित करेंगे

इससे पहले झामुमो केंद्रीय कमेटी के महासचिव और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश के जिस किसी राज्य में बीजेपी की सरकार बनी है, वहां महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है. वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेढ़ी पढ़ाओ’ का नारा दिया था. अब यह पार्टी बेटी जलाओ पार्टी बन गयी है. इस पार्टी को अब हमलोग इसी नाम से संबोधित करेंगे.

सुप्रियो ने महिला के खिलाफ अपराध वाले राज्यों के नाम गिनाये

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह मामला सिर्फ ओडिशा के बालासोर का नहीं है. उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मणिपुर सब जगह ऐसी घटनाएं हो रहीं हैं. हाथरस, कठुआ, मुज्फ्फरपुर और सीकर की घटनाओं को लोग अभी तक नहीं भूले हैं. पहलवान बेटियों से दुर्व्यवहार करने वाले के बेटे को बीजेपी चुनाव का टिकट देती है.

Political News: बालासोर की बेटी को न्याय कौन दिलायेगा

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि यह साधारण घटना नहीं है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा से हैं. देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा से आते हैं. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री खामोश हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी खामोश हैं. देश की एक बेटी की जान चली गयी, लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिर बालासोर की बेटी को न्याय कौन दिलायेगा. उनसे जब लातेहार और चतरा में हुई घटनाओं के बारे में पूछा गया, तो सुप्रियो ने कहा कि दोनों मामले में संज्ञान लिया गया है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: रांची, देवघर समेत झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Naxal Encounter: बोकारो में नक्सली मुठभेड़ पर असम के सीएम ने कही ये बात, शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

शिव महिमा और स्वास्थ्य : भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से दूर होता है मानसिक तनाव

झारखंड के कई जिलों में वज्रपात, कोडरमा में पिता-पुत्री की मौत, देवघर में महिला मूर्छित

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel