23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Exit Poll: झामुमो को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं, जानें, कांग्रेस और भाजपा ने क्या कहा

Jharkhand Exit Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ गई है. झामुमो ने एग्जिट पोल को खारिज किया है. जानें कांग्रेस और भाजपा ने क्या कहा.

Jharkhand Exit Poll: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के कुछ ही देर बाद आए एग्जिट पोल को झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस दोनों ने सिरे से खारिज कर दिया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरे विश्वास के साथ कहा है कि झारखंड की जनता ने परिवर्तन के लिए वोट किया है.

महुआ माजी ने एग्जिट पोल को किया खारिज

झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद और रांची विधानसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार महुआ माजी ने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज कर दिया है. महुआ माजी ने कहा, ‘हम एग्जिट पोल में विश्वास नहीं करते. लोकसभा चुनाव में आपने देखा, एग्जिट पोल का क्या हश्र हुआ. झारखंड में फिर से INDIA की सरकार बनेगी.’

राजेश ठाकुर बोले- हमें एग्जिट पोल पर नहीं, एग्जैक्ट पोल पर भरोसा

झामुमो की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी एग्जिट पोल को खारिज किया है. उन्होंने कहा, ‘हम एग्जैक्ट पोल’ में विश्वास रखते हैं. एग्जिट पोल में हमें विश्वास नहीं है. जनता का जो भी निर्णय होगा, वह 23 नवंबर को आएगा. हम उस जनादेश का सम्मान करेंगे.’

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रचंड बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार

उधर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एग्जिट पोल पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं की है. झारखंड विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘झारखंड में हमसे बड़ा सर्वे करने वाला कौन होगा? 3 महीने से हम झारखंड घूम रहे हैं. हमने देखा है कि लोग किस कदर परिवर्तन चाहते हैं. मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि जनता ने भाजपा-एनडीए के पक्ष में वोट किया है. हम प्रचंड बहुमत के साथ झारखंड में सरकार बनाने जा रहे हैं.’

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

4 एग्जिट पोल में से 3 ने कहा- झारखंड में बन रही एनडीए सरकार

झारखंड में दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद 4 एग्जिट पोल के नतीजे आए, जिसमें से 3 में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए की सरकार बनेगी, तो एक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत इंडिया की सरकार बनती दिख रही है.

Also Read

Jharkhand Exit Poll: एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की सरकार, NDA को 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान

Video: झारखंड में शाम 5 बजे तक 67.59 प्रतिशत वोट, मतदान में बोकारो से आगे धनबाद

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel