23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दलमा जाने वाले शिव भक्तों पर लगे शुल्क पर राजनीति, भाजपा ने कहा- ‘जजिया कर’, झामुमो ने कही ये बात

Politics on Dalma Shiv Mandir Entry Fees: झारखंड की दलमा पहाड़ी पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सावन के महीने में पूजा करने के लिए जाने वाले लोगों पर लगायी गयी एंट्री फीस पर अब राजनीति भी शुरू हो गयी है. भाजपा ने इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार को लताड़ लगाते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है, तो झामुमो ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा

Politics on Dalma Shiv Mandir Entry Fees: पूर्वी सिंहभूम जिले की दलमा पहाड़ी पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा करने जाने वालों पर शुल्क लगाने के वन विभाग के फैसले पर झारखंड में राजनीति तेज हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे ‘जजिया कर’ करार दिया है, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भाजपा पर जान-बूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

पैदल जाने वाले भक्तों को भी देनी होगी एंट्री फीस

विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई, जब सोशल मीडिया में वन विभाग की ओर से एक रेट लिस्ट जारी हुआ. इसमें कहा गया है पूजा करने के लिए पैदल जाने वाले भक्तों को 5 रुपए, दोपहिया वाहन से आने वालों को 50 रुपए, तीनपहिया वाहन से आने वालों को 100 रुपए और चारपहिया वाहन से आने वाले भक्तों को 150 रुपए का शुल्क भुगतान (एंट्री फीस) करना होगा.

भाजपा ने सरकार को आड़े हाथ लिया

झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने इस फैसले के लिए सरकार को आड़े हाथ लिया. झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने मंगलवार को कहा कि दलमा की पहाड़ी पर सावन में प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं पर लगने वाला ‘जजिया’ टैक्स बंद हो.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हेमंत सरकार ने जारी किया तुगलकी फरमान – प्रतुल

प्रतुल शाह देव ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए सावन महीने में दलमा पहाड़ पर स्थित भोले बाबा के प्राचीन मंदिर में पैदल जाने वाले लोगों पर भी टैक्स लगा दिया है. विभाग ने इसका विधिवत नोटिस जारी किया है. नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि सावन के महीने को देखते हुए ये शुल्क लगाया जा रहा है.

लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है प्राचीन शिव मंदिर

भाजपा प्रवक्ता ने कहा की डीएफओ सबा आलम इसे उचित कदम भी बता रहे हैं. इस फैसले को सही भी ठहरा रहे हैं. हजारों फीट की ऊंचाई पर स्थित दलमा बाबा का शिव मंदिर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लाखों श्रद्धालुओं के लिए सावन में आस्था का केंद्र होता है.

‘सावन में टैक्स लगाना सरकार की तुष्टिकरण की नीति’

उन्होंने कहा कि पैदल चलने वालों पर भी सावन के महीने में सरकार ने टैक्स लगाकर अपने तुष्टिकरण की नीति दिखा दी है. भाजपा प्रवक्ता ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह अविलंब इस तुगलकी फरमान को वापस ले अन्यथा सनातन धर्म को मानने वाले सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेंगे.

Dalma Shiv Temple Entry Fees 2
दलमा की पहाड़ी पर स्थित है प्राचीन शिव मंदिर. कई राज्यों से बाबा की पूजा करने आते हैं शिव भक्त. फोटो : प्रभात खबर

भाजपा के बयान पर झामुमो ने किया पलटवार

भाजपा के इस बयान पर झामुमो ने पलटवार किया है. झामुमो केंद्रीय समिति के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा जान-बूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है. हेमंत सोरेन सरकार आस्था का सम्मान करती है और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दलमा क्षेत्र में रास्तों का विकास, पानी और स्वास्थ्य की व्यवस्था कर रही है.

‘धर्म के नाम पर जनता को गुमराह कर रही भाजपा’

विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा के पास झारखंड में कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए वे विकास के कार्यों पर सवाल उठाकर और सनातन धर्म के नाम पर राजनीति करके जनता को गुमराह करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार विकास और न्याय के रास्ते पर है.

कफन, पूजा सामग्री पर टैक्स लगाने वाले किस मुंह से पूछ रहे सवाल – विनोद पांडेय

झामुमो प्रवक्ता यहीं नहीं रुके. उन्होंने भाजपा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि कफन और पूजा सामग्री पर टैक्स लगाने वाले लोग, जनता से तरह-तरह का कर वसूलने वाले लोग किस मुंह से दलमा में एंट्री टैक्स पर सवाल कर रहे हैं. यह हास्यास्पद है.

इसे भी पढ़ें

सावन में देवाधिदेव महादेव का ध्यान करने से होती है मनोवांछित फल की प्राप्ति

सावन में दलमा जाने वाले शिवभक्तों को देनी होगी 5 से 150 रुपए तक एंट्री फीस

Shravani Mela 2025: देवघर में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा, शृंगार का बदल गया है समय, नया समय यहां जानें

Indian Railways News: झारखंड और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रांची से इस जगह के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel