रांची.
तिरिल (कोकर) से रिम्स जाने वाली सड़क में गैस कंपनी और मोबाइल कंपनी द्वारा लगभग तीन माह पहले कई जगह गड्ढा खोदा गया था. लेकिन, अब तक इन गड्ढों को भरा नहीं गया. इस कारण एंबुलेंस व आम वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. इस रोड से प्रतिदिन एंबुलेंस सहित हजारों वाहन आना-जाना करते हैं. मंगलवार को टुनकी टोला के मोड़ के पास गैस पाइपलाइन के लिए बड़ा सा गड्ढा खोदा गया. इस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. वहीं, सड़क किनारे बालू डंप कर देने से सड़क संकीर्ण हो गयी है. यही वजह है कि दिन पहले एक बाइक सवार को कार ने धक्का मार दिया था. इससे बाइक सवार बुजुर्ग महिला व एक युवक घायल हो गये थे.बीच सड़क पर खराब चापानल
इस सड़क पर बीच में एक खराब चापानल भी है, जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. उस चापानल के आगे मोड़ है. उस मोड़ पर गड्ढा और एक सूखा पेड़ है. लेकिन, स्थानीय लोग उस सूखे पेड़ को हटाने नहीं दे रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे पूर्वजों ने इस पेड़ को लगाया था. वहां, पर एक होटल भी है, जहां हमेशा कुछ दोपहिया वाहन लगे रहते हैं. इससे भी परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है