23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के बेटे प्रशांत कुमार की ऊंची उड़ान, लंदन में बनाए गए कंजरवेटिव पार्टी के काउंसलर उम्मीदवार

लंदन की कंजरवेटिव पार्टी ने झारखंड के बेटे प्रशांत कुमार को काउंसलर पद का उम्मीदवार बनाया है. मुंबई से लंदन जाने से पहले वे टाटा समूह में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे. इन्होंने रामगढ़ जिले से स्कूली शिक्षा हासिल की है.

रांची: झारखंड के बेटे प्रशांत कुमार को यूके की कंजरवेटिव पार्टी ने वर्ष 2026 के चुनावों के लिए काउंसलर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा झारखंड के रामगढ़ जिले के होली क्रॉस स्कूल, घाटोटांड़ (वेस्ट बोकारो) से पूरी की है. वह स्कूली शिक्षा के दौरान ही सोशल सर्विस सेल के अध्यक्ष बने. 400 से अधिक आदिवासी छात्रों को पढ़ाया और उनकी मदद की. वनवासी कल्याण आश्रम से जुड़े रहे और आदिवासी समाज के लिए निरंतर कार्यरत रहे.

टाटा समूह में महत्वपूर्ण पदों पर रहे प्रशांत कुमार

प्रशांत कुमार के परदादा, दादा और पिता टाटा स्टील में कार्यरत थे. उनकी पत्नी लक्ष्मी के पिता, दादा और परदादा भी टाटा स्टील में कार्यरत थे. खुद प्रशांत टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड) के डिजिटल और डेटा प्रमुख रहे. उन्होंने टाटा सॉल्ट, टेटली, टाटा टी जैसे ब्रांड्स का नेतृत्व किया. मुंबई से लंदन जाने से पहले वे टाटा समूह में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे.

राजनीतिक और सामाजिक रूप से रहे सक्रिय

प्रशांत कुमार बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे और नियमित रूप से शाखाओं में भाग लेते थे. वे बेंगलुरु में आईटी मिलन के सक्रिय सदस्य रहे. बेंगलुरु में रहते हुए प्रशांत को बीएल संतोष (राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा) का सानिध्य मिला. एक बार बीएल संतोष से उन्होंने आरएसएस प्रचारक बनने की इच्छा व्यक्त की थी. बीएल संतोष ने उन्हें अपनी मां की अनुमति लेने की सलाह दी, जो उन्हें कभी नहीं मिली.

प्रशांत ने की है कंपनी स्थापित

प्रशांत ने डिजिटल फॉर ह्मूमिनिटी सीआइसी नामक एक कंपनी स्थापित की है. यह युवाओं को स्टार्टअप्स और उद्यमियों को अपने व्यवसायों को बढ़ाने में मदद करती है. 2014 में उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव अभियान को समर्थन दिया था. छह महीने तक बड़ोदरा में बीजेपी के लिए काम किया. वर्तमान में वे यूके में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी झारखंड के अध्यक्ष हैं. भारत, यूके और यूरोप के उद्यमियों को आपस में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: National Book Fair 2025: नए साल पर रांची में सजेगी अक्षरों की दुनिया, कब से लग रहा है राष्ट्रीय पुस्तक मेला?

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर जयदा शिव मंदिर में उमड़ते हैं श्रद्धालु और साधु-संत, भगवान राम से ये है कनेक्शन

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel