23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 : छात्रों की प्रतिभा अंकों से नहीं आंकी जाती, बोले राज्यपाल

Pratibha Samman Samaroh 2025 : प्रभात खबर की ओर से रांची के गुरुनानक स्कूल के ऑडिटोरियम में आज गुरुवार को 'प्रतिभा सम्मान समारोह 2025' का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहारों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.

Pratibha Samman Samaroh 2025 : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि पढ़ाई जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. छात्रों की प्रतिभा अंकों से नहीं आंकी जाती है. एक युवा अगर मन से ठान ले, तो वह कुछ भी कर सकता है. ये सम्मान आपकी मंजिल नहीं बल्कि सफलता की शुरुआत है. इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और दीपिका पांडेय सिंह समेत अन्य सम्मानित अतिथियों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया. साथ ही अपने जीवन के कुछ अनोखे अनुभवों को भी साझा किया.

पूरे झारखंड-बिहार और बंगाल में होगा सम्मान समारोह

सम्मान समारोह में प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने महामहिम राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा, हमें खुशी है कि बच्चों को सम्मानित करने के लिए राज्यपाल आज यहां उपस्थित हुए. आज हमारे बीच शिल्पी नेहा तिर्की और दीपिका पांडेय सिंह मौजूद हैं. झारखंड के लिए गौरव की बात है कि ये दोनों आज झारखंड की मंत्री हैं. हमारे साथ मंच पर इकफा यूनिवर्सिटी के वीसी रंजीत सिंह और शारदा यूनिवर्सिटी के चांसलर भी मौजूद हैं. प्रभात खबर पूरे झारखंड-बिहार और बंगाल में यह सम्मान समारोह आयोजित करता है. इसकी शुरुआत आज यहां रांची से हो रही है.

Pratibha Samman Samaroh
विद्यार्थी को सम्मानित करती मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

ये सम्मान मंजिल नहीं, सफलता की शुरुआत है – राज्यपाल

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि आज आप सभी को यहां देखकर बहुत खुशी हो रही है, लेकिन तकलीफ के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारा राज्य आज भी हायर एजुकेशन में पीछे है. इसमें हमें आगे आने की जरूरत है. वास्तव में पढ़ाई जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

Pratibha Samman
छात्रों को संबोधित करते राज्यपाल संतोष गंगवार

महामहिम ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रभात खबर को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विगत 4 दशकों से अखबार ने अपनी अलग पहचान बनायी है. इसलिए इसे अखबार नहीं आंदोलन कहा जाता है. समाचार पत्र का उद्देश्य समाज को दिशा देना भी होता है. आज का ये कार्यक्रम इस बात का सबूत है. जिन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है वो झारखंड के लिए गौरव हैं. छात्रों की प्रतिभा अंकों से नहीं नापी जाती है. एक युवा अगर मन से ठान लें तो कुछ भी कर सकता है. आज नई शिक्षा नीति से भी शिक्षा की दिशा में कई बदलाव आएंगे. केंद्र सरकार के पहल से आज युवाओं के सपने पूरे किए जा रहे हैं. ये सम्मान आपकी मंजिल नहीं बल्कि सफलता की शुरुआत है. हाल के दिनों में अभाव में रहकर भी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, ये देख कर खुशी मिलती है.

अपने करियर को लेकर ज्यादा चिंतित है नई पीढ़ी – आशुतोष चतुर्वेदी

प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कहा आज इस सभागार में 2500 बच्चें मौजूद हैं. मैं ये मानता हूं कि आज की नई पीढ़ी अपने करियर को लेकर ज्यादा चिंतित हैं. बोर्ड्स की परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है. इससे पूरा परिवार जुड़ा रहता है. कई बच्चों के माता-पिता बच्चों को छोड़ने आते थे. ये उनके भी लगन को दर्शाता है. आज झारखंड में कई अच्छे स्कूल हैं लेकिन जितने होने चाहिए उतने नहीं हैं. जिला स्कूल में नामांकन के लिए मारामारी होती थी लेकिन उसमें गिरावट हुई है, इसपर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वे मोबाइल का नियंत्रित इस्तेमाल करें. प्रभात खबर के प्रधान संपादक ने इस मौके पर बोर्ड परिणाम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की.

डॉक्टर-इंजीनियर के अलावा भी अपार संभावनाएं – आरके दत्ता

प्रभात खबर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके दत्ता ने कहा कि अगले 60 दिनों में हम 50 हजार बच्चों को सम्मानित करेंगे. हम बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनको पहचान देने के लिए ये सम्मान देते हैं. यहां मौजूद बच्चें टॉपर्स हैं. आप इसलिए पढ़ रहे हैं ताकि आप एक अच्छी जिंदगी जी सके. आज हमारा देश चौथा सबसे बड़ा इकोनोमी वाला देश बन गया है. आपके पास कई विकल्प है. सरकार जोरों-शोरों से खर्च कर रही है. आपके पास ढेरों अवसर हैं. यूनिकॉर्न स्टार्टअप में भी कई विकल्प है. आज के समय में सिर्फ डॉक्टर और इंजीनियर बनने का ऑप्शन नहीं हैं बल्कि इसके अलावा भी अपार संभावनाएं हैं. आपको चुनना है कि आप कहां जाना चाहते हैं. आज पूरी दुनिया बदल रही है उस हिसाब से खुद को अपडेट रखिये. पढ़ाई के साथ अन्य क्रियाकलाप भी करें. सबसे जरूरी बात है कि एक अच्छे इंसान बनें. आप कहीं भी जाए लेकिन झारखंड को मत भूलिएगा क्योंकि ये आपकी भूमि है.

किताबी ज्ञान के साथ बढ़ाये अपना ज्ञान – मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की

प्रतिभा सम्मान समारोह में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विद्यार्थियों से कहा आज किताबी ज्ञान के अलावा अपना ज्ञान बढ़ाना भी जरूरी है. वर्तमान समय में बहुत कॉम्पिटिशन है. डिग्री सभी के पास है, लेकिन आपको तय करना होगा कि आपको क्या अलग करना है. मंत्री ने बताया कि जब वो स्कूल में थी, तब टॉपर को ही कैप्टन बनाया जाता था. लेकिन पढ़ाई में बहुत तेज नहीं होने के बावजूद उन्हें कैप्टन बनाया गया.

मंत्री ने बताया लोगों को मेरे कैप्टन बनने से दिक्कत थी कि आखिर मुझे क्यों कैप्टन बनाया गया, तब मेरी प्रिंसिपल ने ये जवाब दिया कि अनुशासन और व्यवहार के कारण उन्हें कैप्टन बनाया गया है. इसलिए मैं यही कहूंगी कि आपके वेल्यूस ही आपको सबसे अलग बनाते हैं. आपको इसे जुटाना है, ये आपको सबसे अलग बनाता है. सफलता ही खुशी है ये गलत है, सफलता सबसे ज्यादा दर्दनाक चीज होती है. ये कुछ देर के लिए खुशी देगी. इससे आपके माता-पिता और समाज आपसे ज्यादा उम्मीद करने लगेंगे. इसके बाद आपके पास खुद के लिए भी समय नहीं रहेगा. इसके लिए आपको तैयार होना है. खुद को इतना मजबूत बनाना है.

अभिभावक बच्चों को देना चाहते हैं हर अवसर – मंत्री दीपिका पांडेय सिंह

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा मुझे मेरे पुराने स्कूल परिसर में आने का मौका मिला है. मैं यही कहना चाहती हूं कि आप सभी के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मेरी बेटी भी आपके जितनी ही बड़ी है. मेरी बेटी ने भी 10वीं पास किया है, वह भले ही इस कमरे का हिस्सा नहीं है लेकिन फिर भी उसने बहुत मेहनत की है. अलग-अलग परिवेश से आकर बच्चे बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं. मंत्री ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा, आपको बेहतर करने से आपका लगन आपको नहीं रोक सकता है. आपके अभिभावक आपको हर वो अवसर देना चाहते हैं जो वो खुद नहीं कर पाये. लेकिन इसके प्रेशर में नहीं आना है. एक मुकाम आपने तय किया है और बहुत समझदारी से आपको आगे बढ़ना है.

सब को नहीं मिलता यह सम्मान, सिर्फ आपको मिल रहा – विपिन सिंह

गोल के डायरेक्टर विपिन सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत, अभिभावक और शिक्षकों के परिश्रम के बदले आज आपको ये सम्मान आज मिलने जा रहा है. ये सम्मान सब को नहीं मिला सिर्फ आप लोगों को ही मिल रहा है. आप वही छात्र हैं जिनके ऊपर हमारे देश को गर्व है. आप आगे जाकर डॉक्टर-इंजीनियर और ऑफिसर बनेंगे इसलिए आपको बहुत-बहुत बधाई. प्रभात खबर पिछले 21 सालों से ये सम्मान समारोह कर रहा है. गोल भी 12 से 13 सालों से प्रभात खबर के साथ जुड़कर ये प्रतिभा सम्मान का हिस्सा बन रहा है. मुझे बहुत खुशी होती है जब छात्र मुझे मेडल दिखाकर ये कहते हैं कि हमें ये मेडल प्रभात खबर ने दिया है. बच्चों को बस यही कहना चाहता हूं कि आपके पास यही 2 से 4 साल है मेहनत करने के लिए. इसमें खूब मेहनत करना है और इस मेडल का सम्मान करना है.

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel