रांची. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत चालक आरक्षी को प्रमोशन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर शुरू की गयी है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी, विशेष शाखा, सीआइडी, रेलवे और वायरलेस सहित पुलिस से जुड़े अन्य विभागों से चालक आरक्षी और चालक हवलदार के रिक्त पदों की विवरणी की मांग की है. इसके लिए एक फॉर्मेट भी उपलब्ध कराया गया है. जिसमें चालक आरक्षी या हवलदार का नाम, पदस्थापन की जगह, नियुक्ति की तिथि और चालक आरक्षी कोटि में सामंजन की तिथि सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार राज्य में चालक हवलदार कोटि के कर्मियों की कमी को देखते हुए चालक हवलदार के रिक्त पदों पर चालक आरक्षी को प्रमोशन दिया जाना है. इसलिए पुलिस मुख्यालय के स्तर से प्रमोशन देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. सभी पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी गयी है, ताकि समय पर सभी को प्रमोशन दिया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है