24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Market News : तेल-रिफाइन और ड्राई फ्रूट्स की कीमतों ने बिगाड़ा घर बजट

सरसों तेल, रिफाइंड तेल, अरवा चावल, आटा सहित कई खाद्य सामग्रियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इससे घर का बजट बिगड़ रहा है और लोग परेशान हैं.

रांची. सरसों तेल, रिफाइंड तेल, अरवा चावल, आटा सहित कई खाद्य सामग्रियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इससे घर का बजट बिगड़ रहा है और लोग परेशान हैं. इधर, ड्राई फ्रूट्स की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. बड़े कारोबारियों का कहना है कि सरसों और धान की फसल कमजोर हुई है. वहीं, चावल का निर्यात हो रहा है, जिससे कीमतों में तेजी दिख रही है. वहीं, ड्राई फ्रूट्स अफगानिस्तान से वाया पाकिस्तान से आता था. फिलहाल पाकिस्तान से आवक बंद है, जिससे कीमतों में तेजी आयी है.

तेल की कीमतों में 30 रुपये की तेजी

इधर, राजधानी में सरसों तेल की कीमतों में 25-30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जनवरी 2025 में इंजन सरसों तेल 175 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. जुलाई में इसकी कीमत बढ़ कर 200 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. इसी तरह, हाथी सरसों तेल 155 से बढ़ कर 185 रुपये, धारा सरसों तेल 150 से बढ़ कर 175 रुपये और फॉर्च्यून सनफ्लावर 150 से बढ़ कर 155 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

आटा, चावल, घी हुआ महंगा

आटा, चावल और घी के दाम भी लगतार बढ़ रहे हैं. 10 किलो वाला आशीर्वाद आटा 455 रुपये से बढ़ कर 465 रुपये और अनिक घी 620 रुपये से बढ़ कर 660 रुपये हो गया है. वहीं, सोनाचूर चावल की कीमत 95 रुपये से बढ़ कर 170 रुपये प्रति किलो हो गयी है. ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में काफी तेजी आयी है. मामरा बादाम 2400 से बढ़ कर 3400 रुपये प्रति किलो, अखरोट गिरी 1150 से बढ़ कर 1400 रुपये प्रति किलो, गोटा अखरोट 850 से बढ़ कर 960 रुपये, नमकीन पिस्ता 1250 रुपये से बढ़ कर 1350 रुपये, इंडियन किशमिश 300 से बढ़ कर 550 रुपये, चाइना किशमिश 750 रुपये से बढ़ कर 950 रुपये मिल रहा है. वहीं, गड़ी पाउडर 300 से बढ़ कर 400 रुपये, गड़ी गोला 280 से बढ़ कर 400 रुपये प्रति किलो हो गया है. जबकि, गुड़ 50 से बढ़ कर 55 रुपये और गोटा गोलकी 900 से बढ़ कर 1100 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.

अरहर दाल, चना सहित जीरा हुआ सस्ता

दामों की बढ़ोतरी के बीच दलहन की कीमतों में कमी आयी है. जनवरी में अरहर दाल 125 रुपये प्रति किलो मिल रही थी. इसकी कीमत घट कर 110 रुपये प्रति किलो हो गयी है. जबकि, उड़द 120 से घट कर 110 रुपये, चना 85 से घट कर 80 रुपये, काबुली चना 110 रुपये से घट कर 95 रुपये और जीरा 400 से घट कर 350 रुपये प्रति किलो हो गया है.

बोले खुदरा दुकानदार

सरसों व धान का फसल कमजोर हुई और चावल का एक्सपोर्ट होने के कारण कीमतों में तेजी हे. जबकि, ड्राई फ्रूट्स अफगानिस्तान से वाया पाकिस्तान से आता था. वर्तमान में पाकिस्तान से आवक बंद है. इस कारण कीमतों में तेजी है.

-जुबीन ठक्कर, खुदरा विक्रेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel