23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल अब रोक कर नहीं रख पाएंगे शव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने निभाया वादा

झारखंड में अब प्राइवेट अस्पताल शव को रोक कर नहीं रख सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी विभागीय आदेश की प्रति के साथ शेयर की है. उन्होंने कहा कि मंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने इस बाबत घोषणा की थी.

रांची-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि मंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने बड़ी घोषणा की थी कि किसी भी परिस्थिति में मृतक का शव प्राइवेट अस्पतालों में रोक कर नहीं रखा जाएगा. हर हाल में शव परिजनों को सौंपना अनिवार्य होगा. इस फैसले ने झारखंड के हजारों परिवारों को राहत पहुंचाई है. असमय अपनों को खोनेवाले परिजनों के लिए यह निर्णय एक बड़ा संबल और सहारा बनकर सामने आया है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. सोशल मीडिया एक्स पर विभागीय आदेश की प्रति के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी शेयर की है.

Health Department Letter
झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल अब रोक कर नहीं रख पाएंगे शव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने निभाया वादा 3

गरीबों के दर्द पर इरफान अंसारी ने लगाया मरहम


स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि वह मंत्री बाद में हैं. पहले एक डॉक्टर हैं. एक डॉक्टर होने के नाते मरीजों और उनके परिजनों के दु:ख-दर्द और पीड़ा को भलीभांति समझते हैं. अपनी आंखों से उन्होंने देखा है कि किस तरह अस्पताल शव को पैसे के अभाव में रोक लेते थे और परिवार लाचार-बेबस होकर अस्पतालों के दरवाजे पर बिलखता रहता था. तभी उन्होंने ठान लिया था कि अगर कभी ऐसी जवाबदेही मिलेगी, तो वे सबसे पहले उन परिवारों को राहत देंगे जो आर्थिक तंगी के कारण अपनों का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाते.

हेमंत सोरेन की दूरदर्शी सोच को बढ़ा रहे हैं आगे-इरफान अंसारी


स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन का आभार और धन्यवाद, जिनकी दूरदर्शी सोच और जनहितकारी नेतृत्व के कारण आज वह स्वास्थ्य मंत्री के रूप में उनके विजन को आगे बढ़ा रहे हैं. राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक बदलाव आया है और आने वाले दिनों में और भी क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेंगे. यह निर्णय केवल एक आदेश नहीं, बल्कि एक मानवीय पहल है, जो संवेदना, सहानुभूति और न्याय की बुनियाद पर आधारित है. यह कदम झारखंड में एक नई स्वास्थ्य व्यवस्था की नींव रख रहा है, जहां इंसानियत सबसे ऊपर है.

ये भी पढ़ें: क्वालिटी रिसर्च से बनती है संस्थान और शोधकर्ता की पहचान, गोस्सनर कॉलेज के सेमिनार में बोले आरयू के डॉ शशि कपूर प्रसाद

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel