नामकुम.
कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी टाटीसिलवे के प्राचार्य एस रंगनाथन ने असिस्टेंट प्रोफेसर रवि शंकर सिंह पिता बिपुल किशोर सिंह, गांव गोमिया-ललपनिया, बोकारो पर रुपये गबन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी करायी है. प्राचार्य ने कहा कि प्रो रवि शंकर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए छात्रों के फीस का 10 लाख रुपये गबन कर फरार हो गये हैं. उक्त प्रोफेसर ने छात्रों से 2022-23 का सेमेस्टर फीस सीआइटी का लिंक फेल होने की बात कहते हुए अपने एकाउंट में राशि ट्रांसफर कराया था. प्रति छात्र 10 से 30 हजार रुपये राशि जमा करायी है. संस्थान के खाते में फीस जमा नहीं होने पर प्रबंधन ने विद्यार्थियों से राशि जमा कराने को कहा, तक मामले का खुलासा हुआ. प्राथमिकी के बाद श्री रवि शंकर ने गलती स्वीकार की और मांफी मांगते हुए फीस की राशि लौटाने की बात कही. इसी बीच वे सीआइटी परिसर से फरार हो गये. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है