अनगड़ा.
भारतीय मजदूर संघ की आनुषंगिक इकाई भारतीय डाक कर्मचारी संघ के आह्वान पर डाककर्मियों ने 40 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध करते हुए कार्य किया. उन्होंने जगह-जगह प्रदर्शन किया. इसमें रांची मंडल के मुख्य डाकघर, प्रधान डाकघर, उपडाकघर के डाककर्मी व रांची प्रमंडल अंतर्गत शाखा डाकघर के सभी ग्रामीण डाक सेवक शामिल हुए. भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ रांची प्रमंडल के प्रमंडलीय सचिव सह राजाडेरा के डाकपाल रामकुमार दीपक ने चेताया कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में 22 जुलाई को शाम छह बजे कार्यालय बंद होने के बाद मंडल कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद भी बात नहीं बनी तो 31 जुलाई को एक दिन का सांकेतिक हड़ताल व 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. विरोध-प्रदर्शन में रांची मंडल के 1000 से भी अधिक डाक कर्मचारी शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है