रांची. बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो, इसके लिए बिजली वितरण निगम की तरफ से सरहुल शोभायात्रा के दौरान मेंटनेंस का काम युद्धस्तर पर चलाया गया. जेबीवीएनएल द्वारा इस लंबे शटडाउन का पूरा उपयोग किया गया. इस दौरान पेड़ों की टहनियों की छंटाई करायी गयी. जेबीवीएनएल रांची सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता ने सरहुल के मौके पर शटडाउन की सूचना जारी की थी. इस दौरान राजधानी के सभी छह डिविजनों में शोभायात्रा के लौटने तक बिजली काटने का निर्देश दिया गया था. मानसून में निर्बाध बिजली आपूर्ति में कई बार पेड़ों की डालियां सिरदर्द साबित होती रही हैं. पेड़ों की लंबाई अधिक होने से यह तारों को छूने लगती हैं. इससे इनमें स्पार्किंग शुरू हो जाती है. आपूर्ति क्षेत्र रांची में तकरीबन 800 किलोमीटर 11 केवी तारें पोल के सहारे (ओवरहेडेड) तरीके से गुजर रही हैं. जेबीवीएनएल के मुताबिक इन्हीं लाइनों में फॉल्ट की घटनाएं सर्वाधिक दर्ज हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है