रांची. अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को पुत्रदा एकादशी उत्सव मनाया गया. श्याम देव की सुबह में नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया. मंदिर में विराजमान शिव परिवार व बजरंगबली का विषेश शृंगार हुआ. श्री श्याम मंडल के सदस्यों ने गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन किया. आयो सांवलियो सरकार…, हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया…, दरबार है निराला खाटू के श्याम का…, खाटू को श्याम रंगीलो रे खाटू को…, किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार… जैसे भजन प्रस्तुत किये गये. श्याम प्रभु को बूंदी लड्डू, केसरिया पेड़ा, बादाम बर्फी, रबड़ी, चूरमा सहित विभिन्न प्रकार के फल व मेवा को भोग अर्पित किया गया. महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इसमें चंद्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, गोपी किशन ढ़ांढ़नियां, अमित जालान, प्रदीप अग्रवाल, प्रियांश पोद्दार, विकास पाड़िया, राजेश सारस्वत, ज्ञान प्रकाश बागला, विवेक ढांढनियां, नितेश केजरीवाल का विशेष सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है