पिपरवार. इस माॅनसून की पहली बारिश में राय कोलियरी के निकट छलका पुल का संपर्क पथ पुन: क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगभग एक महीना बीत जाने के बाद भी सिविल विभाग ने संपर्क पथ को दुरूस्त नहीं कराया है. प्रबंधन ने इस पुल को बंद कर दिया है. इससे लोग ट्रांस्पोर्टिंग यूपी ब्रिज से आवागमन करने को विवश हैं. इस ब्रिज से हाइवा डंपरों का आवागमन होता है. बाइक सवार हाइवा डंपरों के साथ आवागमन कर रहे हैं. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इधर, राय कोलियरी के निकट जर्जर सड़क भी परेशानियों की वजह बनी हुई है. यूपी ब्रीज से भेलवाटांड़ एक किमी जाने में वाहनों को परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार सड़क के कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. बाहर से आने-वाले वाहन ट्रांस्पोर्टिंग सड़क के गड्ढों में खराब हो रही है. इसका प्रभाव कोयला ढुलाई पर भी पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है