23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रांची रेल मंडल की 3 ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ी, कई ट्रेनें रद्द

Indian Railway News: रांची रेल मंडल की तीन ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ने वाली है. इसके साथ ही विकास कार्य को लेकर ब्लॉक भी लिया जायेगा. ऐसे में रांची रेल मंडल की कुछ ट्रेनें जुलाई और अगस्त में रद्द रहेंगी. जबकि कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव होगा.

Indian Railway News: रांची रेल मंडल से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ायी गयी है. इसके साथ ही विकास कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है. इस दौरान आद्रा मंडल में भी विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लिया गया है. इस वजह से खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है.

इन ट्रेनों में बढ़ाये जायेंगे कोच

जानकारी के अनुसार, रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस ट्रेन में तीन जुलाई से और ट्रेन संख्या 18639 आरा-रांची ट्रेन में चार जुलाई से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के पांच की जगह छह कोच लगे रहेंगे. वहीं, ट्रेन संख्या 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन में एक जुलाई से और ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में दो जुलाई से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के नौ कोच के जगह 10 कोच लगे रहेंगे. इसी तरह ट्रेन संख्या 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस ट्रेन में एक जुलाई से तथा ट्रेन संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में दो जुलाई से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के छह कोच की जगह सात कोच लगे रहेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कई ट्रेनों के खुलने का समय बदला

इधर, दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इसके कारण ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस तीन, चार और छह जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से दो घंटे देर से खड़गपुर स्टेशन से रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस एक और पांच जुलाई को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर दो घंटे देर से हटिया स्टेशन से रवाना होगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

वहीं, रांची रेल मंडल के अंतर्गत भी विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा, जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस दौरान ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर और ट्रेन संख्या 58665/58666 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28, 30 व 31 जुलाई और 02, 03, 04, 06, 07, 09, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 व 31 अगस्त को रद्द रहेगी.

इसे भी पढ़ें कोल्हान में भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई का जलस्तर ‘लाल निशान’ के पार

इस स्टेशन से रवाना होगी मेमू

जबकि, ट्रेन संख्या 13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू ट्रेन 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28, 30, 31 जुलाई तथा 02. 03, 04, 06, 07, 09, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24, 25, 27, 28, 30 व 31 अगस्त को बोकारो स्टील सिटी तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. इस ट्रेन का बोकारो स्टील सिटी-हटिया के बीच परिचालन बंद रहेगा.

इसे भी पढ़ें

Rain in Ranchi: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय, रांची के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश

Ranchi News: रांची के कई मुहल्लों में 1 जुलाई को नहीं रहेगी बिजली, देख लें लिस्ट में आपका भी इलाका तो नहीं

Palamu News: पलामू में आज से बंद रहेगी शराब की 79 दुकानें, सरकार को हर दिन लाखों का नुकसान

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel