पिपरवार. राय स्टेशन के निकट रेलवे का अंडरपास टनल का संपर्क पथ बारिश में काफी जर्जर हो गया है. टनल से बहता नाले का पानी संपर्क पथ को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे बाइक सवारों को तो परेशानी हो ही रही है, चार पहिया वाहनों का आवागमन भी मुश्किल हो गया है. टनल में प्रवेश करने व निकलने के दौरान कार का निचला हिस्सा कटी सड़क में छू जा रहे हैं. रोज ही बाइक सवार टनल में गिर कर घायल हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार बारिश के दिनों में टनल में हमेशा पानी बहता रहता है. जिससे टनल के अंदर में भी सड़क पर जहां-तहां बने गड्ढे बाइक सवारों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. यह टनल चतरा-रांची के सीमांत क्षेत्र में स्थित है, जो रांची और चतरा जिले को जोड़ता है. इसके दक्षिण में रांची जिला है, तो उत्तर में चतरा जिला. पिपरवार, टंडवा, बड़कागांव, बुढ़मू, ठाकुरगांव, कांके आदि क्षेत्रों के मुसाफिर आवागमन के लिए इस टनल का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं. जब कभी भी टनल में ज्यादा पानी आ जाता है तो वाहन चालकों को एक किमी दूर चूना भट्ठा रेल लाइन क्रासिंग हो कर जाना होता है. इस रूट पर ट्रेनों की भारी आवाजाही की वजह से इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस को ट्रेनों के गुजरने तक प्रतीक्षा करनी होती है. इस टनल के महत्व को समझते हुए पिपरवार-टंडवा के लोगों ने रांची व हजारीबाग सांसद से ओवरब्रिज निर्माण की मांग की थी. लेकिन इस दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है. फिलहाल लोगों की परेशानियों को देखते हुए लोगों ने सीसीएल से संपर्क पथ को दुरूस्त करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है