मैक्लुस्कीगंज. रांची टू चतरा मुख्य मार्ग में मैक्लुस्कीगंज धुर्वामोड़ के निकट बने गड्ढे परेशानी का सबब बन गये हैं. उक्त मार्ग के धुर्वा मोड़ स्थित रेलवे फाटक से पूर्व सड़क के बीचो बीच बने गड्ढों से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे आये दिन मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर गिर रहे हैं. जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग से दिनदहाड़े बड़े पैमाने पर हाइवा डम्फर से कोयला ट्रांसपोर्टिंग की जा रही है, संभवतः बड़े वाहनों के परिचालन से ही गड्ढा बन गया है. उधर बारिश के बाद गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से पैदल चलने वालों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से गड्ढों को भर सड़क मरम्मत की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है