23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से वैकल्पिक खेती में पड़ा प्रभाव, लहलहा रही धान की बिचड़ा

खलारी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से वैकल्पिक खेती मक्का, मड़वा, अरहर और सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुई है.

खलारी. खलारी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से वैकल्पिक खेती मक्का, मड़वा, अरहर और सब्जी की फसल को काफी नुकसान हुई है. हालांकि धनरोपनी के लिए लगाया गया बिचड़ा लहलहा रहा है. खरीफ फसल में मुख्य फसल धान होता है. परंतु खलारी प्रखंड क्षेत्र के किसानों को वैकल्पिक खेती के प्रति ज्यादा रुझान है. पिछले वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष मॉनसून समय से पहले दस्तक दी. साथ ही शुरुआती बारिश से ही पिछले वर्ष के अनुपात में इस वर्ष ज्यादा वर्षा हुई है. ऐसे में खलारी के इलाकों में जब निरंतर बारिश हुई, तब पूरी तरह से खेतों में लगी फसल डूब गयी, जिससे क्षेत्र की लगभग फसल नष्ट हो गयी. वहीं खेतो में पानी जमा व गिला रहने के कारण अब तक किसानों द्वारा मक्का, मड़वा, अरहर नहीं लगाया जा सका है. इस कारण किसानों के चेहरों में मायूसी छायी है. वहीं खेतों में लहलहाते धान के बिचड़ा को लेकर एक उम्मीद जरूर है. इस संबंध में तुमांग, हुटाप, राय, बमने, चुरी दक्षिणी एवं खलारी पंचायत के किसानों ने बताया कि इस वर्ष बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंची है.

………………………………………….

निरंतर बारिश से धान की बिचड़ा में विलंब

समय से पूर्व मॉनसून की दस्तक व निरंतर बारिश से खलारी प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में धान का बिचड़ा विलंब से लगा. इसके कारण धान की रोपनी में विलंब हो रही है. हालांकि खलारी प्रखंड के लपरा पंचायत के इलाकों में रोपनी की शुरुआत हो चुकी है. बमने पंचायत ग्राम बमने किसान कृष्ण कुमार महतो, राजेन्द्र महतो, तुमांग पंचायत ग्राम करकट्टा का किसान किशुन मुंडा, शत्रुधन मुंडा, हुटाप पंचायत ग्राम हुटाप के किसान प्रेम कुमार यादव ने बताया कि इस वर्ष लागातार बारिश होने से बिचड़ा देर से लगा है, जिसके कारण धान की रोपनी में विलंब हो रही है. उन्होंने बताया वैकल्पिक खेती पर काफी प्रभाव पड़ा है, जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान होगा. किसानों ने बताया कि जिस खेत में सब्जी लगी हुई है. लगातार पानी होने के कारण सब्जी का फल फूल गल जा रहा है, जिसके कारण सब्जी का भी उत्पादन बहुत कम हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel