27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजनीकांत आध्यात्मिक तीर्थयात्रा के लिए रांची के योगदा आश्रम पहुंचे, गुरु परमहंस योगानंद में है अटूट आस्था

रजनीकांत ने आज सुबह योगदा आश्रम का दौरा किया और वहां वे ध्यान केंद्र में एक घंटे तक ध्यानरत रहे. रजनीकांत परमहंस योगानंद के शिष्य हैं और रांची आने से पहले वे उत्तराखंड के द्वारहाट आश्रम भी गये. यहां उन्होंने महावतार बाबाजी की गुफा में भी समय बिताया.

भारतीय सिनेमा के महान कलाकार और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत रांची दौरे पर हैं. वे अपनी आध्यात्मिक साधना के क्रम में रांची स्थित योगदा आश्रम पहुंचे हैं. योगदा आश्रम से जुड़े स्वामी एकत्वानंद जी ने बताया कि वे अपनी आध्यात्मिक तीर्थयात्रा के क्रम में योगदा आश्रम आये हुए हैं. आज सुबह रांची स्थित आश्रम में उन्होंने योगानंदजी के कमरे में लगभाग एक घंटा ध्यान किया. इस ध्यान के दौरान उन्हें अद्वितीय शांति और दिव्यता की अनुभूति हुई. ध्यान के बाद उन्होंने योगदा आश्रम के वरिष्ठ संन्यासियों के साथ मुलाकात और आध्यात्मिक परामर्श किया.

Undefined
रजनीकांत आध्यात्मिक तीर्थयात्रा के लिए रांची के योगदा आश्रम पहुंचे, गुरु परमहंस योगानंद में है अटूट आस्था 6
ध्यान केंद्र में एक घंटे तक ध्यानरत रहे

रजनीकांत ने आज सुबह योगदा आश्रम का दौरा किया और वहां वे ध्यान केंद्र में एक घंटे तक ध्यानरत रहे. रजनीकांत परमहंस योगानंद के शिष्य हैं और रांची आने से पहले वे उत्तराखंड के द्वारहाट आश्रम भी गये. यहां उन्होंने महावतार बाबाजी की गुफा में भी समय बिताया. रांची में परमहंस योगानंद के ध्यानकेंद्र में ध्यान के दौरान रजनीकांत ने काफी सकारात्मकता का अनुभव किया. स्वामी एकत्वानंद जी ने बताया कि रजनीकांत ने ध्यान के बाद बताया कि उन्हें एेसा प्रतीत हुआ कि कई सकारात्मक ऊर्जा उनके साथ थी और गुरुजी का आशीर्वाद भी उन्हें प्राप्त हुआ. रजनीकांत रांची के योगदा आश्रम में दूसरी बार आये हैं. इसके पहले वे शंकराचार्य के साथ रांची आश्रम आये थे.

Undefined
रजनीकांत आध्यात्मिक तीर्थयात्रा के लिए रांची के योगदा आश्रम पहुंचे, गुरु परमहंस योगानंद में है अटूट आस्था 7
रजनीकांत काफी लंबे समय से योगदा आश्रम से जुड़े हैं

योगदा आश्रम के स्वामी एकत्वानंद जी ने बताया कि रजनीकांत काफी लंबे समय से योगदा आश्रम से जुड़े हैं. वे योगदा आश्रम के अंतरराष्ट्रीय केंद्र जो अमेरिका के लॉस एंजिल्स में स्थित है वे वहां भी जा चुके हैं. उनकी परमहंस योगानंद में अपार श्रद्धा है. ध्यान के बाद वे अपने प्रशसंकों से बहुत ही सहजता के साथ मिले और तस्वीरें भी खिंचवाया. रजनीकांत ने अपने किसी भी फैन को निराश नहीं किया. योगदा आश्रम में कुछ घंटे बिताने के बाद वे रजरप्पा मंदिर चले गये और वहां जाकर छिन्नमस्तिका मां की पूजा की.

Undefined
रजनीकांत आध्यात्मिक तीर्थयात्रा के लिए रांची के योगदा आश्रम पहुंचे, गुरु परमहंस योगानंद में है अटूट आस्था 8
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की

ज्ञात हो कि रजनीकांत बुधवार को ही रांची पहुंचे हैं और शुक्रवार को यहां से रवाना होंगे. बुधवार रात को उन्होंने झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. हाल ही में उनकी मूवी जेलर रिलीज हुई है जिसको लेकर रजनीकांत चर्चा में हैं. यह मूवी हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है. रजनीकांत पद्मविभूषण से सम्मानित अभिनेता हैं.

Undefined
रजनीकांत आध्यात्मिक तीर्थयात्रा के लिए रांची के योगदा आश्रम पहुंचे, गुरु परमहंस योगानंद में है अटूट आस्था 9
Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel