रांची. झारखंड प्रदेश कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई महासभा के आजीवन अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने महासभा के संचालन को बेहतर बनाने के लिए तीन पदाधिकारी मनोनीत किये हैं. कार्यकारी अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता दीनानाथ गुप्ता को जिम्मेदारी दी गयी. प्रदेश महामंत्री बिरेंद्र प्रसाद और प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार को मनोनीत किया गया. 13 जुलाई को महर्षि मोदन सेन जी महाराज की जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह में यह निर्णय लिया गया. इसी कार्यक्रम में अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने उम्र और अस्वस्थता के कारण स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा दिया.
अग्रसेन भवन सावन मेला का शुभारंभ
रांची. मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की ओर से 22 से 24 जुलाई तक तीन दिवसीय सावन मेला का शुभारंभ मंगलवार को अग्रसेन भवन अपर बाजार में हुआ. उदघाटन बीजेपी की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने किया. अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने बताया कि लगभग 70 स्टाल लगे हैं. कपड़े, राखी, ज्वेलरी, शादी के सामान, बेडशीट, अचार, पापड़, गिफ्ट आइटम, हैंड मेड सामान, भगवान की पोशाक उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है