27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी में वीर सैनिकों ने नाम राखी मेकिंग प्रतियोगिता

डीएवी स्कूल, खलारी में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक विशेष आओ राखी बनायें, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

खलारी. डीएवी स्कूल, खलारी में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक विशेष आओ राखी बनायें, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगितो पूरी तरह देश के वीर सैनिकों को समर्पित रहा. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करना तथा रक्षाबंधन के माध्यम से सैनिकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करना था. कक्षा 5वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और मोतियों, बिंदियों, रेशमी धागों एवं रंग-बिरंगी सजावटी सामग्रियों से सजी भावनात्मक, रचनात्मक और देशभक्ति से ओतप्रोत राखियां तैयार कीं. हर राखी न केवल बच्चों की कल्पनाशीलता का प्रतीक थी, बल्कि उसमें सैनिकों के प्रति सम्मान और आत्मीयता की झलक भी दिखाई दी. प्रतियोगिता में चयनित श्रेष्ठ राखियों को पहलगाम हेडक्वार्टर भेजा जायेगा, ताकि वे भारतीय सैनिकों की कलाइयों की शोभा बढ़ाये और उनके चेहरों पर मुस्कान लाये. विद्यालय के प्राचार्य डा कमलेश कुमार ने बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि ऐसी गतिविधियाा विद्यार्थियों को संवेदनशील, जागरूक और देशभक्त नागरिक बनने की प्रेरणा देती हैं. कार्यक्रम के सफल संचालन में विज्ञान शिक्षक डीएन महतो, अंग्रेजी शिक्षिका प्रेरणा सिंह और कला शिक्षक कुणाल भगत का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel