डकरा. रक्षा बंधन भाई-बहनों से जुड़ा एक ऐसा पर्व है जो भाव, पवित्रता, रक्षा, महिला सुरक्षा, जिम्मेदारी आदि से संबंधित है. इस त्योहार को घर-परिवार के दायरे से बाहर निकाल कर समाज से जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि इस पवित्र त्योहार का संदेश व्यापक रूप में समाज को संदेश देने का काम कर सके. उक्त बातें आरएसएस के वयोवृद्ध स्वयंसेवक रघुवंश नारायण सिंह ने कही. वह मंगलवार को डकरा स्टाॅफ क्लब में आयोजित रक्षा बंधन उत्सव समारोह को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे. बजरंग दल दुर्गावाहिनी की संयोजिका सुनीता महतो ने कहा कि त्योहार मना कर भाई-बहनों के रिश्तों को गढ़ा गया. संचालन बिनोद बिश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन रुपलाल महतो ने किया. मौकै पर नीरा देवी, अनीता सिंह, रानू कुमारी, रुक्मिणी देवी, अंजली कुमारी, सृष्टि कुमारी, कृष्णा देवी, अंकिता कुमारी, मौसमी देवी, सुनीता सिंह, संगीता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है