24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर

Ramdas Soren on Ventilator: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. वह लाइफ सपोर्ट (वेंटिलेटर) पर हैं. शनिवार से ही उन्हें दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. रामदास सोरेन बाथरूम में गिर गये, जिससे उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आयीं. सिर में चोट लगने की वजह से ब्रेन हेमरेज हो गया और उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया.

Ramdas Soren Health Update: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत अब भी नाजुक है. उनका नयी दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. रामदास सोरेन शनिवार को अपने आवास पर बाथरूम में गिर गये थे. उनके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आयीं थीं. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शनिवार से वेंटिलेटर पर हैं रामदास सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता रामदास सोरेन (62) को शनिवार को जमशेदपुर से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचाया गया और इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. रामदास सोरेन शनिवार से जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर हैं. अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पहली बार रामदास सोरेन को बनाया गया मंत्री

झामुमो के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला विधानसभा सीट के विधायक हैं. वह वर्ष 2009 से अब तक 3 बार विधायक चुने गये हैं. 2009, 2019 और 2024 में रामदास सोरेन घाटशिला के विधायक बने. पहली बार उन्हें सरकार में मंत्री बनाया गया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में 2.98 करोड़ की साइबर ठगी, सीआईडी ने गिरोह का किया भंडाफोड़, जमशेदपुर से एक गिरफ्तार

मुआवजा के लिए संघर्ष कर रही नाइजर में आतंकी हमले में मारे गये भारतीय की पत्नी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel